रांची : भाकपा नेता शुभाष मुंडा की दलादिली में हत्या के बाद गुरुवार को पूरे दिन बवाल जारी रहा। शहर के बाहरी छोर में सैकड़ों समर्थक सड़क पर उतर बवाल काटते रहे। घंटों सड़क जाम रखा। नगड़ी, दलादिली, पुंदाग सहित कई इलाकों में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम कर रहे लोगों को पुलिस सुबह से ही समझा बुझा रही थी, लेकिन वे अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे।
कोई काफी मशक्कत के बाद शाम में पुलिस ने उग्र लोगों को शांत कराया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार करा पाई। शाम छह बजे के बाद दलादली चौक के समीप स्थिती सामान्य हुई और वाहनों का आवगमन शुरू हुआ। पुलिस के दर्जनों जवानों को दलादली चौक पर तैनात किया गया है।
शव रखकर किया सड़क जाम :
सुभाष मुंडा के शव का पोस्टामार्टम होने के बाद स्वजन शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे। सुभाष की हत्या के बाद झाराखंड के कई नेता दलादली पहुंचे और सुभाष मुंडा के घरवालों से मिले। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पुलिस से कहा कि हर हाल में अपराधियों को पकड़ा जाए और इस कांड का खुलासा किया जाए।
एसआईटी का हुआ गठन :
पुलिस मुख्यालय की ओर से एसआइटी का गठन किया गया है। सिटी एसपी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। नगड़ी थानेदार को संस्पेंड कर दिया गया है। नगड़ी के अलावा मेन रोड़,कांके समेत कई इलाकों में लोगों ने प्रर्दशन किया। शहर में बंद का असर तो नहीं दिखा लेकिन ग्रामीण इलाकों में बंद का असर रहा। आईजी अमोल होमकर ने कहा है इस मामले में डीआइजी और एसएसपी कैंप कर रहे हैं। दोनों अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़े।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस :
पुलिस का कहना है कि दलादली चौक के समीप लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है। फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। कुछ दागी किस्म के युवकों को हिरासत में लिया गया है।