सिमडेगा : Simdega jail ATS found mobile : राज्य की जेलें कितनी सुरक्षित हैं इसके बारे में समय-समय पर होनेवाली कार्रवाइयों से पता चलता रहता है। जेलों की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने के कारण ही यहां से अपराध के संचालन की बातें भी कही जाती हैं। सबसे आसान तरीके मोबाइल फोन के माध्यम से अपराध को संचालित करना हो गया है। समय-समय पर जेलों से मोबाइल फोन, नशे के सामान सहित तमाम आपत्तिजनक चीजें बरामद होती रही हैं। इसी कड़ी में सिमडेगा जेल से भी एटीएस की टीम ने मोबाइल फोन जब्त किया है।
Simdega jail ATS found mobile : सिमडेगा जेल में अमन का गुर्गा कर रहा था मोबाइल का इस्तेमाल
एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) को सिमडेगा जेल में आपत्तिजनक गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं। एटीएस की टीम ने शुक्रवार को सिमडेगा जेल में छापामारी की तो वहां से मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ। जेल के अंदर से एटीएस को एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन मिला है। इसके बारे में बताया गया कि यह मोबाइल फोन कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के गुर्गे आकाश का है।
आकाश ने छिपा दिया था मोबाइल, मेटल डिटेक्टर से मिला
एटीएस की 15 सदस्यीय टीम और सिमडेगा पुलिस की 20 सदस्यीय टीम ने संयुक्त रूप से सिमडेगा जेल में छापामारी की। बताया जाता है कि अमन साहू के गुर्गे आकाश को भनक लग गई थी। उसने जेल परिसर में पीछे की तरफ अर्धनिर्मित कमरे में मोबाइल छिपा दिया था। संयुक्त टीम की छापेमारी करीब पांच घंटे तक चली। मेटल डिटेक्टर की सहायता से एटीएस ने जेल के अंदर से मोबाइल खोज कर निकाल लिया।
Simdega jail ATS found mobile : एक साल से सिमडेगा जेल में बंद है आकाश
जेलर यूसुफ आजाद ने छापेमारी व मोबाइल मिलने की बात स्वीकार की है। बता दें कि अमन साहू गिरोह के गुर्गे आकाश राय को रांची होटवार से सिमडेगा जेल भेजा गया था। पिछले एक साल से आकाश सिमडेगा जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि उसने जेल के अंदर से मोबाइल का इस्तेमाल कर अपने सरगना अमन साहू के इशारे पर आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहा था।