Home » Simdega Lightning Strike : सिमडेगा में वज्रपात से दो चचेरे भाइयों की मौत, खेत में काम करते वक्त हुई दर्दनाक घटना

Simdega Lightning Strike : सिमडेगा में वज्रपात से दो चचेरे भाइयों की मौत, खेत में काम करते वक्त हुई दर्दनाक घटना

लोम्बोई बांदीसेमर गांव में वज्रपात का कहर, एक घायल

by Rakesh Pandey
Simdega lightning strike
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सिमडेगा : झारखंड में सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोम्बोई बांदीसेमर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान सुरेश गोंड और राजकिशोर गोंड के रूप में हुई है।

खेत की जुताई के दौरान हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सुरेश गोंड ने अपने चचेरे भाई राजकिशोर गोंड से खेत बंधक लिया था। दोनों खेत की जुताई का कार्य कर रहे थे, जिसके लिए ट्रैक्टर टिनगीना गांव से किराये पर लाया गया था, जिसे राजकिशोर गोंड स्वयं चला रहा था।

जुताई के बीच अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश तेज होने पर सुरेश, राजकिशोर और ट्रैक्टर मालिक रमेश साय खेत छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे थे। तभी खेत की मेड़ पर अचानक वज्रपात हुआ, जिससे सुरेश और राजकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमेश साय गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

घटना के बाद घायल रमेश साय की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बारिश के कारण खेत जलमग्न था, जहां दोनों मृतकों के शव पानी में पड़े मिले। ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला और तुरंत जलडेगा थाना की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया।

वज्रपात से बढ़ रही मौतें : ग्रामीण क्षेत्रों में सावधानी जरूरी

झारखंड के ग्रामीण इलाकों में वज्रपात से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। मौसम में अचानक बदलाव और खेतों में खुले में काम करना, लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। वज्रपात से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करना और सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।

Read Also-Chaibasa News : वज्रपात की चपेट में आने से एक की हो गई मौत, 3 घायल, बेहतर इलाज के लिए रैफर

Related Articles