धनबाद : लायंस क्लब आफ धनबाद सवेरा की महिला सदस्यों ने बुधवार की सुबह रेलवे हास्पिटल हिल कालोनी में आरपीएसएफ के 80 जवानों को एक साथ राखी बांधी। जब रक्षासूत्र बांधे जो रहे थे तो कई जवान और बहनें भाव विह्वल हो गईं।
एक तरफ बहनों को अपने भाई की याद आ रही थी तो दूसरी तरफ आरपीएसएफ के जवानों को इन बहनों की वजह से बहन की कमी नहीं महसूस हुई। देश बहनों का कहना था कि देशसेवा के कारण ये जवान ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। घर नहीं जा पाते हैं।

उनकी कलाइयों में भी राखी बंधे, इसलिए लायंस क्लब आफ धनबाद सवेरा ने यह आयोजन आरपीएसएफ के साथ मिलकर किया। समारोह की शुरुआत लायन ब्रजेश शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार से किया। जवानों को रक्षासूत्र बांधने के साथ उन्हें मिठाइयां व उपहार भी दिए गए, ताकि ये दिन उन्हें याद रहे। लायन दिनेश पुरी व लायन अरुण गुजराल ने रक्षा बंधन की विशेषता व महत्ता पर प्रकाश डाला।

लायन लेडी मीना अग्रवाल ने रक्षाबंधन और देशभक्ति पर कविता पाठ भी किया। जवानों ने भी शानदार गीतों की प्रस्तुति दी।
READ ALSO : Tata Steel : जमशेदपुर का जी टाउन मैदान फिटनेस स्क्वायर में बदला,मिलेंगी ये सुविधाएं
इंस्पेक्टर दिनेश मनी ने कहा आरपीएसएफ सदैव रेल व देशसेवा में मुस्तैद रहा है और रहेगा। सहायक समादेष्टा मिथिलेश ने भी इस कार्यक्रम की खूब सराहना की। समारोह का समापन लायन नंद किशोर बगाड़िया और मदन भट्टाचार्य के रक्षाबंधन और देशभक्ति के गीतों से हुआ।

