दुमका: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर उनकी बड़ी पुत्रवधू एवं भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने सोमवार को मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। गौरतलब है कि शिबू सोरेन इस समय दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत को लेकर पूरे राज्य में चिंता का माहौल है।
हूल दिवस के अवसर पर सिदो-कान्हू प्रतिमा पर माल्यार्पण
सीता सोरेन हूल दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुमका के पोखरा चौक स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए गुरुजी की सलामती के लिए अपनी भावनाएं साझा कीं।
“बाबा से पिता से भी बढ़कर स्नेह मिला है” – सीता सोरेन
जब शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के विषय में सीता सोरेन से सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि वह हाल ही में दिल्ली गुरुजी से मिलने अस्पताल भी गई थीं, लेकिन गाड़ी में ही बैठी रहीं। उन्होंने कहा- गुरुजी को बीमार हालत में देख नहीं सकती थी, इसलिए वापस लौट आई। बाबा से पिता से भी बढ़कर प्यार मिला है। बस यही चाहती हूं कि वह जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटें। इसके बाद उन्होंने एक मंदिर में जाकर गुरुजी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पूजा-अर्चना की।
गुरुजी की तबीयत से जुड़ी खबरों पर राज्यभर में चिंता
शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर झारखंड के राजनीतिक और सामाजिक जगत में चिंता का माहौल है। विभिन्न राजनीतिक दलों और उनके समर्थकों की ओर से प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। सीता सोरेन की यह पहल दर्शाती है कि पारिवारिक और राजनीतिक मतभेदों के बावजूद सद्भावना और श्रद्धा का भाव बना हुआ है।