Home » Jamshedpur Crime : सीतारामडेरा में लूट की घटना की प्लानिंग कर रहे चार बदमाश गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद

Jamshedpur Crime : सीतारामडेरा में लूट की घटना की प्लानिंग कर रहे चार बदमाश गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद

by Rakesh Pandey
Jamshedpur Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते हुए चार अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों की में किशन गगराई (19), मंगल गगराई (21), करन मुंडारी उर्फ झण्टू (25) और अभय नामता (23) हैं। ये सभी सीतामडेरा के ह्यूम पाइप कल्याणनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सोमवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

सिटी एसपी ने बताया कि 12 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे एसएसपी को सूचना मिली थी कि कल्याणनगर बस्ती में नदी किनारे कुछ युवक अवैध हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे हैं। सिटी डीएसपी और डीएसपी हेडक्वार्टर-1 के नेतृत्व में फौरन एक टीम बनाई गई और छापेमारी की गई। ‌इस कार्रवाई के दौरान चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Read Also- Jamshedpur Firing : जमशेदपुर के मानगो में पैसे के लेन-देन के झगड़े में हुई थी फायरिंग, दो बदमाश गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment