Home » Skoda Compact SUV: बाजार में आते ही बटोर रही सुर्खियां, जानिए इसके बारे में

Skoda Compact SUV: बाजार में आते ही बटोर रही सुर्खियां, जानिए इसके बारे में

by The Photon News Desk
Skoda Compact SUV
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Skoda Compact SUV: भारत के वाहन बाजार में तेजी देखी जा रही है। साथ ही कई चारपहिया गाड़ियां लांच हो रही हैं। इनमें से कुछ गाड़ियां लांच होने से पहले ही चर्चा में आ जाती हैं और प्रचलित हो जाती हैं।

इन्हीं गाड़ियों में से एक है Scoda Auto की Skoda Compact SUV, जो बाजार में आते ही सुर्खियां बटोरने लगी है। कंपनी इस गाड़ी को भारत के वाहन बाजार में अगले वर्ष तक लांच करने की योजना बना रही है। आइए जानते हैं Skoda Compact SUV के बारे में, इसमें क्या-क्या है खास।

TSI इंजन से लैस

इस गाड़ी में 1.0 लीटर का TSI इंजन है। इसके साथ ही 1.5 लीटर TSI इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है। यह SUV 110 bhp की शक्ति उत्पन्न कर पाने में समर्थ है। वाहन बाजार में यह आने वाले समय में काफी हलचल मचा सकती है।

Skoda Compact SUV: बना हुआ है सस्पेंस, कई जानकारियां आनी बाकी

कंपनी ने अभी इस गाड़ी को लेकर मार्केट में एक तरह से सस्पेंस बनाकर रखा हुआ है। अभी इसकी ज्यादा जानकारी कंपनी की ओर से साझा नहीं की गई है, लेकिन यह आशा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इस गाड़ी के बारे में और जानकारी मिल सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी अभी इसकी पूरी तरह से जानकारी तभी साझा करेगी, जब इसके लांच करने की तैयारी पूरी तरह कर ली जाएगी। इससे पहले इसकी जानकारी साझा करने पर नकल होने की आशंका है।

MQB- AO(IN) पर होगी आधारित

फिलहाल जो बातें पता चली हैं, वह है यह है कि इस गाड़ी को MQB-AO(IN) प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस Compact SUV को मार्च 2025 तक भारतीय वाहन बाजार में उतारा जा सकता है। अब तक की जानकारी के अनुसार, इसका सीधा मुकाबला अपनी प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों (हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सन) से होगा। थोड़ा इंतजार और करना होगा इस नए वाहन के विस्तृत फीचर्स के बारे में जानने के लिए।

READ ALSO : ओडिशा सरकार की बड़ी पहल, अंग का दान करनेवाले का राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

Related Articles