Home » SL vs PAK: आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराकर 12वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा श्रीलंका

SL vs PAK: आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराकर 12वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा श्रीलंका

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलंबो: श्रीलंका ने एशिया कप के सुपर-4 के एक अहम मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया और चार अंक के साथ फाइनल में पहुंच गया।  ऐसे में एशिया कप 2023 में भारत का सामना श्रीलंका से होगा। इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम रिकॉर्ड 12वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। जबकि 10वीं बार फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि एशिया कप जीतने के मामले में भी श्रीलंकाई टीम भारत के बाद दूसरे स्थान पर हैं। भारत ने सात बार एशिया कप जीता है, जबकि श्रीलंका छह बार यह टूर्नामेंट जीत सका है।

इस मैच को कहा जा रहा था एशिया कम का सेमिफाइनल:  

श्रीलंका व पाकिस्तान के बीच गुरूवार को खेले गए मैच को एशिया कप का सेमिफाइनल भी कहा जा रहा था। क्योंकि जो टीम यह मैच जीतती व फाइनल में पहुंच जाती है और हुआ भी कुछ ऐसा ही। बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में सात विकेट खोकर 252 रन बनाए थे। डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका के सामने 252 रन का ही लक्ष्य था। ऐसे में श्रीलंकाई टीम ने आठ विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर फाइनल में पहुंच गयी।

 

पाकिस्तान की 130 पर गिर गए से पांच विकेट:  

 

बारिश की वजह से मैच काफी देरी से शुरू हुआ। ऐसे में ओवरों की संख्या घटाकर 50 से 45 कर दी गई थी। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और फखर जमान सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक और बाबर ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला, लेकिन वेलालगे ने बाबर को 29 रन पर आउट कर इस जोड़ी तो तोड़ दिया। इस समय टीम का स्कोर 73 रन था। इसके बाद  शफीक ने पारी को संभाला और अपना अर्धशतक बनाया लेकिन इसके बाद वे आउट हो गए और मोहम्मद हारिस भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए। नवाज भी सिर्फ 12 रन ही बना सके और एक समय 130 रन पर पाक के  पांच विकेट गिर गए थे।  ऐसे में मोहम्मद रिजवान ने इफ्तिखार अहमद के साथ शतकीय साझेदारी मैच में पाकिस्तान की वापसी कराई। इस बीच बारिश की वजह से खेल रुका और ओवरों की संख्या घटकर 42 हो गई, लेकिन ये दोनों जमे रहे। इफ्तिखार 47 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रिजवान ने नाबाद 86 रन बनाए और पाकिस्तान का स्कोर 42 ओवर में 252/7 तक पहुंचा दिया।

 

श्रीलंका के बल्लेबाजों ने की सधी हुई शुरुआत: 

 

 मैच में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और कुसल परेरा और निसांका ने तेज शुरुआत तो की लेकिन परेरा आठ गेंद में 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। शादाब खान के सटीक थ्रो ने उन्हें पवेलियन भेजा। मेंडिस ने निसांका के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर श्रीलंकाई पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन निसांका 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सदीरा समरविक्रमा और मेंडिस के बीच शतकीय साझेदारी हुई और श्रीलंका की जीत तय दिख रही थी। तभी समरविक्रमा 48 रन के निजी स्कोर पर इफ्तिकार का शिकार बने। इसके बाद असालंका और मेंडिस ने श्रीलंका का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

 

इफ्तिखार ने 91 रन के निजी स्कोर पर मेंडिस को आउट कर पाकिस्तान की वापसी के दरवाजे खोल दिए। इसके बाद उन्होंने शनाका को भी आउट किया और श्रीलंका की टीम दबाव में आ गई। शाहीन अफरीदी ने अपने आखिरी ओवर में धनंजय डे सिल्वा और दुनिथ वेलालगे को आउट कर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया।

 

आखिरी ओवर में जीत के लिए श्रीलंका को आठ रन चाहिए थे। अपने करियर का पहला वनडे मैच खेल रहे जमान खान ने आखिरी ओवर की शुरुआती चार गेंदों में सिर्फ दो रन दिए और मदुशन को रन आउट भी कर दिया। हालांकि, पांचवीं गेंद असालंका के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर चार रन के लिए चली गई और आखिरी गेंद में उन्होंने आसानी से दो रन लेकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाते हुए अपनी टीम को रिकॉर्ड 12वीं बार फाइनल में पहुंचा दिया।

 

17 को होगा एशिया कप का फाइनल: 

 

एशिया कप 2023 के फाइनल मैच की बात करें तो यह 17 सितंबर को कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा। जहां भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। इस मैच का इंतजर अब दोनों टीम के फैंस को है।

Related Articles