Home » Gangasagar Mela 2025 : धूनी जलेगी न निकलेगी भभूत, तो कोलकाता में कैसे रमेंगे नागा साधु

Gangasagar Mela 2025 : धूनी जलेगी न निकलेगी भभूत, तो कोलकाता में कैसे रमेंगे नागा साधु

गंगासागर मेला बुधवार (आज) शाम से शुरू होगा और 17 जनवरी तक चलेगा।

by Rakesh Pandey
Gangasagar Mela 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता : सनातन परंपरा में गंगासागर की तीर्थयात्रा का बहुत महत्व है। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगासागर में जो स्नान और दान का महत्व है, वह श्रद्धालु को कहीं दूसरी जगह नहीं मिलता है। यही कारण है कि पश्चिम बंगाल के इस सबसे बड़े मेले में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

गंगासागर की तीर्थ यात्रा के बारे में कहा जाता है कि ‘सारे तीरथ बार-बार गंगासागर एक बार।’ इस कहावत के पीछे मान्यता यह है कि जो पुण्यफल की प्राप्ति किसी श्रद्धालु को सभी तीर्थों की यात्रा और वहां पर जप-तप आदि करने पर मिलती है, वह उसे गंगासागर की तीर्थयात्रा में एक बार में ही प्राप्त हो जाता है।

गंगासागर मेला पश्चिम बंगाल में कोलकाता के निकट हुगली नदी के तट पर ठीक उसी स्थान पर किया जाता है, जहां गंगा नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है। सरल शब्दों में कहें तो जहां, गंगा और सागर का मिलन होता है, उसे गंगासागर कहते हैं। गंगासागर तीर्थयात्रा के अहम पड़ाव कोलकाता के आउट्राम घाट पर है। इस मैदान में ट्रांजिट शिविर की तैयारियां खत्म हो चुकी हैं। राज्य सरकार दूरदराज से आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा करने वाली संस्थाओं के लिए अस्थायी बुनियादी ढांचा खड़ा करने में युद्ध स्तर पर जुटी थी।

बाबूघाट के आसपास साधुओं का लगने लगा जमावड़ा

बाबूघाट के आसपास साधुओं का जमावड़ा भी लगने लगा है। इन सबके बीच कोलकाता नगर निगम (KMC) का आदेश साधु समाज को चिंतित कर रहा है, जिसमें शिविर स्थल के आसपास लकडिय़ां जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नागा साधु अपने तन पर भस्म लपेटते हैं, जो उनके सामने जलने वाली धूनी से आती है। धूनी लकडिय़ों से तैयार होती है। अब-जब लकडिय़ां नहीं जला सकेंगे, तो धूनी कैसे तैयार होगी और जब धूनी नहीं जलेगी तो भस्म या भभूत कैसे रमाएंगे।

इस बार गंगासागर मेले में पहली बार बनेगा ग्रीन कॉरिडोर

गंगासागर मेला बुधवार (आज) शाम से शुरू होगा और 17 जनवरी तक चलेगा। 14 और 15 जनवरी को पवित्र स्नान है। प्रशासन को उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी गंगासागर मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति पर लगने वाले गंगासागर मेले को लेकर प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विशेष सुविधाओं का एलान किया है। गंगासागर में पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनेगा।

इस मेले को लेकर करीब 20 मंत्रियों की ड्यूटी अलग-अलग जगहों पर लगाई गई है। तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एंबुलेंस को लेकर भी खास तैयारियां की गई हैं। गंगासागर में वैसे तो हर बार ही भारी तादाद में श्रद्धालु स्नान के लिए जाते हैं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों से श्रद्धालु पहुंच नहीं पाए तो इसलिए इस साल गंगासागर पर भारी भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।

आउट्राम घाट पर आए साधुओं ने कहा

आउट्राम घाट पर आए साधुओं ने बताय़ा कि हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष काफी व्यवस्था की गई है। उन लोगों ने बताया कि राज्य सकरार और कोलकाता नगर निगम के अधिकारी अभी से ही उनकी खोजखबर लेने के लिए आ रहे हैं।

अभी से पहुंचने लगे तीर्थयात्री

गंगासागर मेले के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन आउट्राम घाट पर अभी से ही तीर्थ यात्रियों का आना शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह में ही महाराष्ट्र से तीर्थ यात्रियों का एक जत्था यहां पहुंचा।

Read Also- महाकुम्भ 2025: 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा लोगों ने खंगाली महाकुम्भ की वेबसाइट

Related Articles