जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र के गुदड़ी मार्केट में रविवार को चाऊमीन दुकानदार राजन ने अपने साथियों के साथ मिलकर चप्पल दुकानदार रीना देवी और उनके भाई हीरा के साथ मारपीट कर दी। इस हमले में रीना देवी को गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उन्हें रात 8 बजे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों के अनुसार, रीना देवी फुटपाथ पर अपनी चप्पल की दुकान लगाती हैं, जो राजन की चाऊमीन दुकान के बगल में है। घटना उस समय हुई जब चाऊमीन बनाते समय तेल और पानी की छींटें रीना देवी तक पहुंच रही थीं। रीना देवी ने इसका विरोध किया तो राजन आक्रामक हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी। जब उनका भाई हीरा बचाने आया, तो उसे भी बेरहमी से पीटा गया।आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर रीना देवी को बचाया। घटना की शिकायत सोनारी थाना पुलिस से की गई है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय हीरा को ही थाने में बैठा लिया। हीरा को गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं, लेकिन परिवार का आरोप है कि पुलिस उसके इलाज की व्यवस्था नहीं कर रही, बल्कि उन पर दुकान हटाने का दबाव बना रही है।रीना देवी का कहना है कि अगर वे अपनी दुकान नहीं लगाएंगे, तो उनका परिवार कैसे चलेगा? वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट का वीडियो भी मौजूद है, जिससे साफ है कि महिला के साथ ज्यादती हुई है। लोगों ने पुलिस से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार न किया जा सके।
Read also – Jamshedpur Crime : जमशेदपुर के मानगो में मिला नर कंकाल, इलाके में सनसनी