Jamshedpur: सोनारी के क्रिश्चियन पाड़ा स्थित डिस्पेंसरी रोड पर बुधवार को वर्धमान ज्वैलर्स में हुई डकैती की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से व्यापारी वर्ग में डर का माहौल है, लेकिन इस डकैती की सबसे खास बात रही दुकानदार की बहादुरी, जिसकी वजह से बड़ी लूट टल गई।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, बदमाश कस्टमर बनकर दुकान में दाखिल हुए और थोड़ी ही देर में पिस्टल निकालकर डराने की कोशिश की। सभी डकैतों के हाथ में हथियार थे। जैसे ही दुकानदार को स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ, उसने बिना डरे बदमाशों का विरोध किया। हालांकि, बदमाशों की संख्या ज्यादा होने के कारण वे उसे काबू में कर बेंच पर बैठा दिए।
मगर दुकानदार ने हार नहीं मानी और दोबारा उठकर डकैतों को पकड़ने की कोशिश की। इस पर बदमाशों ने उसके सिर पर पिस्टल की बट से वार किया और हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटनास्थल से पुलिस को फायरिंग के खोखे भी मिले हैं।
डकैत केवल पांच सोने की चेन ही लूट पाए, जिससे स्पष्ट है कि अगर दुकानदार ने इतना साहस न दिखाया होता तो नुकसान बहुत बड़ा हो सकता था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज अन्य जिलों और राज्यों को भेजा जा रहा है ताकि डकैतों की पहचान हो सके। एसएसपी पीयूष पांडेय ने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इलाके में मुखबिर सक्रिय कर दिए गए हैं।
Read also Jamshedpur News : पोटका में दो बसें टकराईंं, बाल-बाल बचे 200 मजदूर