Home » Sonari Theft Case : सोनारी में प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष के घर पर चोरों का धावा, नकदी व जेवरात समेत 10 लाख की चोरी

Sonari Theft Case : सोनारी में प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष के घर पर चोरों का धावा, नकदी व जेवरात समेत 10 लाख की चोरी

by Mujtaba Haider Rizvi
Sonari Theft Case
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर फेज-4 में बड़ी चोरी की वारदात हुई है। झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुनीता चौधरी के घर से चोरों ने तकरीबन 10 लाख रुपये के जेवरात और नकदी पार कर दिए हैं। घटना उस समय हुई, जब पुनीता चौधरी बीमार होने की वजह से पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं और परिवार के सभी सदस्य उनके इलाज में लगे थे।

बताते हैं कि घर खाली होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने मेन दरवाज़े का ताला तोड़ दिया और अलमारी में रखे कीमती आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात इतनी सटीक तरीके से अंजाम दी गई कि चोरों के घर में घुसने और निकलने की पूरी तस्वीर CCTV फुटेज में कैद हो गई है।

सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है, लेकिन फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

इस वारदात ने लोगों की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इससे पहले भी सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विजया गार्डन में लगभग 15 लाख रुपए की चोरी हुई थी, जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने इलाके में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात्रि गश्त की कमी और निगरानी में लापरवाही के कारण अपराध बढ़ रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की मांग की है, ताकि चोरी और अन्य अपराधों पर रोक लग सके।

Read Also- Jamshedpur News : पोटका में पत्थर खदान हादसा, डंपर की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत

Related Articles

Leave a Comment