Home » Sonbhadra Accident: ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर में मासूम समेत 6 की मौत, 4 घायल

Sonbhadra Accident: ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर में मासूम समेत 6 की मौत, 4 घायल

घटना की सूचना पर पहुंची हाथीनाला और चोपन थाने की पुलिस ने तत्काल बचाव कार्य शुरू करते हुए वाहन में फंसे शव और घायलों को बाहर निकाला।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा में ट्रेलर और सवारियों से भरी कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक मासूम समेत छह लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारी एएसपी कालू सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

यह हादसा हाथीनाला थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रानीताली के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रेलर ने छत्तीसगढ़ से रॉबर्ट्सगंज की ओर जा रही एक क्रेटा कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित एक घर में जा घुसी।

माैके पर मची चीख-पुकार

घटना की सूचना पर पहुंची हाथीनाला और चोपन थाने की पुलिस ने तत्काल बचाव कार्य शुरू करते हुए वाहन में फंसे शव और घायलों को बाहर निकाला। चारों घायलों को चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

क्रेटा सवार छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर डीएम बद्रीनाथ सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, एडीएम सहदेव मिश्र सहित अन्य अफसर भी जिला अस्पताल पहुंचे। प्रशासन मृतकों व घायलों की पहचान में जुट गया है।

Read Also:

Related Articles