Home » South Bihar Express Cancellation : रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 11 अक्टूबर से 20 जनवरी तक साउथ बिहार एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनें कैंसिल : South Eastern Railway

South Bihar Express Cancellation : रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 11 अक्टूबर से 20 जनवरी तक साउथ बिहार एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनें कैंसिल : South Eastern Railway

by Rakesh Pandey
South Bihar Express Cancellation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनों को 11 अक्टूबर से 20 जनवरी 2025 तक कैंसिल कर दिया है। इसे रेल यात्रियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Railway Division : ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी

14, 21, 28 नवंबर और 05, 12 दिसंबर को ट्रेन नंबर 13288 आरा – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।

15, 22, 29 नवंबर और 06, 13 दिसंबर को ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग – आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।

11, 14, 18, 21, 25, 28 अक्टूबर एवं 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर एवं 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 03, 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी 2026 को ट्रेन नंबर 18109 व 18110 टाटा – इतवारी- टाटा – एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।

11, 14, 18, 21, 25, 28 अक्टूबर एवं 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर एवं 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 03, 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी 2026 को ट्रेन नंबर 18175 व 18176 हटिया – झारसुगुडा – हटिया एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।

11, 14, 18, 21, 25, 28 अक्टूबर एवं 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर एवं 02, 06, 09, 13, 16 दिसंबर काे ट्रेन नंबर 68029 व 68030 राउरकेला – झारसुगुडा – राउरकेला मेमू का परिचालन रद रहेगा।

20, 23, 27, 30 दिसंबर और 03, 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी 2026 को ट्रेन नंबर 68043 व 68044 टाटा – राउरकेला – टाटा मेमू का परिचालन रद रहेगा।

11, 18, 25 अक्टूबर एवं 01, 08, 15, 22, 29 नवंबर और 06, 13 दिसंबर को ट्रेन नंबर 18125 व 18126 राउरकेला – पुरी – राउरकेला एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।

14, 21, 28 अक्टूबर एवं 04, 11, 18, 25 नवंबर और 02, 09, 16 दिसंबर को ट्रेन नंबर 18107 व 18108 राउरकेला – जगदलपुर – राउरकेला एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।

20, 23, 27, 30 दिसंबर और 03, 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी 2026 को ट्रेन नंबर 58659 हटिया – राउरकेला पैसेंजर का परिचालन रद रहेगा।

21, 24, 28, 31 दिसंबर और 04, 07, 11, 14, 18 एवं 21 जनवरी 2026 को ट्रेन नंबर 58660 राउरकेला – हटिया पैसेंजर का परिचालन रद रहेगी।

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेंगी

10, 17, 24, 31 अक्टूबर एवं 07 नवंबर को ट्रेन नंबर 13288 आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में राउरकेला से दुर्ग स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

11, 18, 25 अक्टूबर एवं 01, 08 नवंबर को ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन से होगा। यह ट्रेन इन तिथियों में दुर्ग से राउरकेला स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

14, 21, 28 अक्टूबर एवं 04, 11, 18, 25 नवंबर और 02, 09, 16 दिसंबर को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा – कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। इस्पता एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला से कंटाबांजी स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

14, 21, 28 अक्टूबर एवं 04, 11, 18, 25 नवंबर और 02, 09, 16 दिसंबर को टिटलागढ से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ़ – हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन झारसुगुडा स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन झारसुगुडा से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

20, 23, 27, 30 दिसंबर और 03, 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी 2026 को ट्रेन नंबर 22861/12871हावड़ा – कांटाबांजी और टिटलागढ़ – हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा। इन तिथियों में इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटा – कांटाबांजी – टिटलागढ़ स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

20, 23, 27, 30 दिसंबर और 03, 06, 10, 13, 17, 20 जनवरी 2026 को ट्रेन नंबर 22862 /12872 कंटाबांजी – हावड़ा और टिटलागढ़ – हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन झारसुगुडा स्टेशन तक होगा। इन तिथियों में इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन झारसुगुडा से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

Train Short Termination : ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

10, 17, 24, 31 अक्टूबर एवं 07, 14, 21, 28 नवंबर और 05, 12 दिसंबर को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश – पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इब, झारसुगुडा रोड, संबलपुर सिटी, कटक हाेते हुए पुरी तक जाएगी। इन तिथियों में उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन झारसुगुडा से टाटानगर स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

13, 20, 27 अक्टूबर एवं 03, 10, 17, 24 नवंबर एवं 01, 08, 15, 19, 22, 26, 29 दिसंबर और 02, 05, 09, 12, 16, 19 जनवरी 2026 को पुरी से रवाना होने वाली पुरी – योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुडा रोड, इब स्टेशन होते हुए ऋषिकेश तक चलेगी। इन तिथियों में उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर से झारसुगुडा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

10, 17, 24, 31 अक्टूबर एवं 07, 14, 21, 28 नवंबर और 05, 12 दिसंबर को आरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 13288 आरा – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटानगर की जगह कांड्रा सीनी स्टेशन होते हुए दुर्ग तक चलेगी।

Read Also- Chakradharpur News : चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, सात युवक घायल

Related Articles

Leave a Comment