नई दिल्ली : 19वें एशियाई खेल चीन के हांगझाउ शहर में आज से शुरू हो रहे हैं। इसमें अरुणाचल प्रदेश के तीन वुशू एथलीट्स हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन चीन ने इन्हें वीजा और एंट्री देने से इनकार कर दिया। अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन दौरा चीन के इस कदम के विरोध में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना चीन दौरा रद्द कर दिया है।
चीन नहीं जाएंगे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर/ भारत ने जताया कड़ा ऐतराज
भारत ने चीन की हरकत पर कड़ा ऐतराज जताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम लंबे समय से अपने सतत रुख के अनुरुप डोमिसाइल या नस्ल के आधार पर भारतीय नागरिकों से भेदभाव वाले व्यवहार को खारिज करते हैं। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा।
हमारे कुछ खिलाड़ियों के लिए चीन के दौरे में जानबूझकर और सिलेक्टिव तरीके से बाधा पैदा करने को लेकर नई दिल्ली और बीजिंग में सख्त विरोध दर्ज कराया गया है। चीन की हरकत एशियन गेम्स की भावना के साथ-साथ उसके नियमों का भी उल्लंघन है, जो सदस्य देशों के प्रतिभागियों में किसी भी तरह के भेदभाव को वर्जित करते हैं।
चीन ने कहा- किसी भी खिलाड़ी को वीजा देने से इनकार नहीं किया
विवाद के बीच ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) की एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष वेई जिझोंग ने इस बात से इनकार किया कि चीन ने खिलाड़ियों को वीजा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वूशु एथलीटों ने वीजा को स्वीकार नहीं किया है। वेई जिझोंग ने कहा- मुझे नहीं लगता कि यह ओसीए की समस्या है क्योंकि चीन ने प्रमाणित योग्यता रखने वाले सभी एथलीटों को चीन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आने देने का समझौता किया है। यह स्पष्ट है। वीजा पहले ही दिया जा चुका है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन वैध दस्तावेजों के साथ एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए सभी एथलीटों का स्वागत करता है। चीन आपके द्वारा बताए गए तथाकथित अरुणाचल प्रदेश प्रांत को मान्यता नहीं देता है। कहा कि यह दक्षिणी तिब्बती क्षेत्र चीन का हिस्सा है।
READ ALSO : भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ अभद्र भाषा का किया प्रयोग, पार्टी ने जारी किया नोटिस