Home » Women’s Hockey League: श्रची रार बंगाल टाइगर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 1-0 से हराया

Women’s Hockey League: श्रची रार बंगाल टाइगर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 1-0 से हराया

मैच के 23वें मिनट में बंगाल टाइगर्स टीम की खिलाड़ी खतरी मुल्लान ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। जो अंत में निर्णायक साबित हुआ।

by Anurag Ranjan
बंगाल टाइगर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: महिला हॉकी इंडिया लीग के तीसरे दिन मंगलवार को श्रची रार बंगाल टाइगर्स और दिल्ली एसजी पाइपर्स के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। हालांकि, ज्यादा गोल नहीं होने से दर्शकों मेन थोड़ी मायूसी दिखी। लेकिन हर शॉट पर वे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे। इस मैच में श्रची रार बंगाल टाइगर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 1-0 से मात दी।

खतरी मुल्लान का गोल बना निर्णायक

मैच के 23वें मिनट में बंगाल टाइगर्स टीम की खिलाड़ी खतरी मुल्लान ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। जो अंत में निर्णायक साबित हुआ। पूरे मैच में दिल्ली की टीम हरसंभव प्रयास करती रही, लेकिन मैच के अंत तक एक भी गोल नहीं हो सका। मैच के दौरान दिल्ली एसजी पाइपर्स को पांच पेनाल्टी कार्नर मिले। इसके बावजूद दिल्ली की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। वहीं, श्रची रार बंगाल टाइगर्स को एक पेनाल्टी कार्नर मिला।

मैच के 23वें मिनट में बंगाल टाइगर्स टीम की खिलाड़ी खतरी मुल्लान ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।
मैच के 23वें मिनट में बंगाल टाइगर्स टीम की खिलाड़ी खतरी मुल्लान ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।

बंगाल कैप्टन उदिता को मिला येलो कार्ड

मैच के दौरान दिल्ली की खिलाड़ी चार्लोट वाटसन को रेड कार्ड दिया गया। वहीं, बंगाल टाइगर्स वंदना कटारिया और प्रियंका वानखेड़े को भी रेड कार्ड दिया गया। वहीं बंगाल की कैप्टन उदिता को येलो कार्ड दिया गया।

Read Also: कौन है, किसकी बात कर रहे हो, योगराज सिंह के ‘पिस्तौल निकाल ली’ वाले बयान पर कपिल देव का करारा जवाब

Related Articles