Home » इंग्लैंड काे श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया, पूर्व विश्वचैंपियन पर बाहर हाेने का खतरा

इंग्लैंड काे श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया, पूर्व विश्वचैंपियन पर बाहर हाेने का खतरा

by Rakesh Pandey
इंग्लैंड काे श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बैंगलूरू: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का गुरूवार काे 25वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया। यह मुकाबला बैंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। श्रीलंका को 157 रन का टारगेट मिला था।

इंग्लैंड काे श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया

टीम ने 2 विकेट खोकर 25.4 ओवर में ही 160 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इंग्लैंड 33.2 ओवर में 156 रन ही बना पाया। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की यह चौथी हार है। इस हार के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 से लगभग बाहर हो चुकी है।

नहीं चल सका इंग्लैंड का काेई भी बल्लेबाज:

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की जोड़ी ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। मलान 28 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। जो रूट तीन रन बनाकर रन आउट हुए। बेयरस्टो को 30 रन के स्कोर पर कसून रजिता ने आउट किया। कप्तान बटलर आठ और लिविंगस्टोन एक रन बनाकर आउट हुए।

85 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम संघर्ष कर रही थी। हालांकि, एक छोर पर बेन स्टोक्स खड़े थे। मोईन अली 15, क्रिस वोक्स 0 और आदिल राशिद दो रन बनाकर आउट हुए। इस बीच बेन स्टोक्स भी 43 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। अंत में मार्क वुड भी पांच रन बनाकर आउट हो गए। विली 14 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए लहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिए। एंजेलो मैथ्यूज और कसून रजिता को दो-दो विकेट मिले। तीक्ष्णा ने एक विकेट हासिल किया।

निसांका-समरविक्रमा की पार्टनरशिप नहीं तोड़ सके इंग्लिश गेंदबाज
अगर इंग्लिश टीम के हार की बात करें ताे इसके पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने मिडिल ओवर में शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने नाबाद 137 रन की पार्टनरशिप करके टीम को 25.4 ओवर में श्रीलंकाई टीम को आसान जीत दिला दी।

इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर
श्रीलंका से मिली हार के बाद इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल के 9वें स्थान पायदान पर है, जबकि श्रीलंका 5वें नंबर पर आ गई है। इस हार के बाद भी इंग्लैंड वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है। उसके पास टॉप-4 में पहुंचने के कुछ मौके हैं।

इंग्लिश टीम के खाते में 5 मुकाबलों के बाद एक जीत और 4 हार के बाद 2 अंक हैं। इंग्लैंड के 4 मैच बचे हैं। ऐसे में अगले सभी मुकाबले जीतने पर भी 10 अंक तक ही पहुंच सकती है।

READ ALSO : भारत-न्यूजीलैंड की लाइव स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप ने बनाया रिकॉर्ड, भारत-पाक मैच का रिकॉर्ड टूटा

Related Articles