कोलंबो: सदीरा समरविक्रमा की 93 रन की पारी व दबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने एशिया कप सुपर फोर चरण में शनिवार को बांग्लादेश को 21 रन से हरा दिया। वनडे क्रिकेट में यह श्रीलंका की लगातार 13वीं जीत है। इस प्रारूप में लगातार सफलता के मामले में टीम ऑस्ट्रेलिया (21 जीत) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है।
बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका ने लगातार 13वीं जीत दर्ज की
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 257 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 48.1 ओवर में 236 रन पर समेट दिया। श्रीलंका के लिए कप्तान दासून शनाका, मथीश पथिराना और महीश तीक्षणा ने तीन-तीन विकेट लिये जबकि दुनिथ वेलालगे को एक सफलता मिली।
श्री लंका की ओर से समरविक्रमा ने बनाए सबसे अधिक रन:
समरविक्रमा ने 93 रन की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये। उन्होंने इस दौरान शनाका (24) के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर सका। कुसल मेंडिस (50) और पथुम निसंका (40) ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए 117 गेंदों का सामना किया।
मेंडिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 73 गेंद में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि निसंका ने 60 गेंद की पारी में पांच चौके जडे। बांग्लादेश के स्पिनरों ने रनों पर अंकुश लगाते हुए कुल 23 ओवर में 89 रन दिये जबकि तेज गेंदबाजों ने आपस ने आठ विकेट साझा किये। इसमें हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने तीन-तीन जबकि शरीफुल इस्लाम को दो सफलता मिली।
तैहिद हृदय ने संभाली पारी लेकिन नहीं दिला सके जीत:
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहदी हसन मिराज और मोहम्मद नईम ने बांग्लादेश को सतर्क शुरूआत दिलायी। मेहदी ने दूसरे ओवर में महीश तीक्षणा के खिलाफ दो चौके लगाये तो वही नईम ने तीसरे ओवर में कासुन राजिता के खिलाफ चौका जड़ा। पारी के 11वें ओवर में मथीश पथिराना की गेंद पर मेहदी के चौके के साथ इस जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। शनाका ने 12वें ओवर में मेहदी की 29 गेंद में 28 रन की पारी को खत्म कर 55 रन की इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने अपने अगले ओवर में नईम (21) का विकेट चटकाकर दोहरी सफलता हासिल की।
पथिराना ने 16वें ओवर में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब (तीन रन) को आउट कर श्रीलंका को बड़ी सफलता दिलायी। 19वें ओवर में वेलागले ने लिटन दास (15) को चलताकर मैच पर श्रीलंका की पकड़ बना दी।
बांग्लादेश को तैहिद हृदय ने संभाला: बांग्लादेश की लड़खड़ाती पारी को रहीम और हृदय की जोड़ी ने संभाला और दोनों ने विकेट बचाने पर जोर दिया। इस बीच हृदय ने 25वें तीक्षणा और 35वें ओवर में पथिराना के खिलाफ चौका लगाया। बांग्लादेश 35 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाकर मैच में वापसी की कोशिश कर रहा था।
श्रीलंकाई कप्तान ने हालांकि 38वें ओवर में रहीम को आउट कर बांग्लादेश की वापसी की कोशिशों को झटका दिया। इसी ओवर में चौका लगाकर हृदय ने 73 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। तीक्षणा ने 42वें और 44वें ओवर में शमीम हुसैन (पांच) और हृदय को पगबाधा कर मैच का रूख श्रीलंका की ओर मोड़ दिया। उन्होंने इसके बाद तस्कीन (एक रन) को भी पगबाधा किया। पथिराना ने इसके बाद आखिरी दो बल्लेबाजों को बोल्ड कर औपचारिकता पूरी की।
READ ALSO : टाटा स्टील चेस इंडिया ब्लिट्ज 2023 : प्रज्ञानानंद ने लगातार पांच जीत से बनायी बढ़त