स्पोर्ट्स डेस्क : धनंजय डी सिल्वा को श्रीलंका टेस्ट टीम का नया कप्तान (Sri Lanka Test Captain) बनाया गया है। श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता उपुल थरंगा ने धनंजय डी सिल्वा टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने की घोषणा की। थरंगा ने कहा कि मैं तीनों प्रारूपों के लिए एक ही कप्तान रखना पसंद करूंगा, लेकिन हमारे पास जो खिलाड़ी हैं उनके साथ हम इस समय ऐसा करने में असमर्थ हैं। डी सिल्वा श्रीलंका के 18वें टेस्ट कप्तान होंगे। इससे पहले दिमुथ करुणारत्ने ने 2019 से 2023 तक टीम का नेतृत्व किया।
जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज
हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट ने कुसल मेंडिस को वनडे और वनिंदु हसरंगा टी-20 अंतरराष्ट्रीय की कमान सौंपी थी। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच 6 जनवरी से वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसमें नए कप्तान टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। दिमुथ करुणारत्ने की जगह पर टेस्ट टीम के नए कप्तान नियुक्त किए गए धनंजय डी सिल्वा पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आएंगे।
श्रीलंका को फरवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है। यह टेस्ट 6 फरवरी से होना है। उसके बाद श्रीलंका को अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
Sri Lanka Test Captain: अबतक खेले हैं 51 टेस्ट मैच
डी सिल्वा ने अपने करियर में अब तक 51 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 91 पारियों में डी सिल्वा ने 39.77 की औसत और 57.24 की स्ट्राइक रेट से 3,301 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में वह अब तक 13 अर्धशतक और 10 शतक भी लगाए चुके हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 173 रन है। साथ ही उनके नाम 34 विकेट भी दर्ज हैं। डी सिल्वा की जिम्मेदारी दरअसल हालिया कुछ हफ्तों में श्रीलंका क्रिकेट टीम के अलग-अलग फॉर्मेट में कप्तानी को लेकर हुआ यह तीसरा बदलाव है। इससे पहले कुसल मेंडिस को वनडे टीम और वानिंदु हसरंगा को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है।
दिमुथ करुणारत्ने ने की थी 30 टेस्ट मैचों में कप्तानी
दिमुथ करुणारत्ने ने 2019 में श्रीलंका टेस्ट की कप्तानी संभाली थी। उन्होंने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 12 में टीम को जीत और 12 में हार मिली। वहीं, 6 मैच ड्रॉ रहे। उनकी कप्तानी में श्रीलंका टीम ने 2019 में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत कर अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी। दरअसल, साल 2019 में जब श्रीलंका क्रिकेट काफी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा था, तो उस समय टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा दिमुथ करुणारत्ने को सौंपी गई थी।
इसके बाद टीम के ड्रेसिंग रूम का जहां माहौल बदला तो वहीं करुणारत्ने बतौर बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी से खेलते हुए दिखाई दिए। इस दौरान श्रीलंका टीम को जहां कुछ मैचों में जीत मिली, तो वहीं कुछ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद करुणारत्ने सभी खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं का भरोसा कायम रखने में कामयाब रहे। बतौर कप्तान टेस्ट में करुणारत्ने का बल्लेबाजी औसत 49.86 का औसत देखने को मिला, जबकि उनका करियर बल्लेबाजी औसत 40.93 का रहा है।
READ ALSO: केपटाउन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 7 विकेट से हराया