Home » Jharkhand Mainya Samman Yojana : राजधानी में मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर SSP ने दिये जरूरी दिशा-निर्देश

Jharkhand Mainya Samman Yojana : राजधानी में मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर SSP ने दिये जरूरी दिशा-निर्देश

by Rakesh Pandey
Jharkhand Mainya Samman Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची में होने वाले मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम के मद्देनजर, शनिवार को रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने नामकुम में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को कार्यक्रम की तैयारी के लिए दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने की संभावना

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि छह जनवरी को मंईयां सम्मान योजना के तहत एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग तीन से चार लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है, इसलिए सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में तैनात पुलिस अफसरों और कर्मियों को पूरी तरह से ब्रीफ किया गया है। इनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं की उपस्थिति

मंईयां सम्मान योजना के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन नामकुम के खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री और अन्य प्रमुख नेता भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम खासतौर पर महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है, और विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। महिलाओं के आवागमन के लिए सड़कों पर कोई रुकावट न हो, साथ ही सभा स्थल पर उनके लिए उचित वाशरूम और पानी की व्यवस्था की जाएगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम और ट्रैफिक प्लान

कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए लगभग पांच हजार पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के लिए विभिन्न विंग्स बनाकर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एक अलग से प्लान तैयार किया जाएगा ताकि सड़क पर किसी प्रकार का अवरोध न हो।

कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों से लाभार्थियों के आने की उम्मीद है, और उनके बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक्स बनाए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्य मंच के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की जाएगी और हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि कार्यक्रम स्थल के आस-पास का क्षेत्र व्यवस्थित और सुरक्षित रहे। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के बाद, मंईयां सम्मान योजना के आयोजन के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सुरक्षा और ट्रैफिक के दृष्टिकोण से अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियां निभाने का पूरा भरोसा दिलाया है।

Read Also- Dr. Irfan Ansari : हेमंत सरकार ने किसानों के लिए किए ऐतिहासिक काम: डॉ. इरफान अंसारी

Related Articles