पतना. (साहिबगंज) : रांगा थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ स्थित St Joseph school में शनिवार को एक बड़ी घटना घट गई। हुआ यूं कि स्कूल के हॉस्टल की ऊपरी मंजिल में शनिवार सुबह करीब सात बजे आग लग गई। आग लगने से हॉस्टल में रखे 120 बेड और स्टूडेंट्स के सामान जलकर राख हो गये।
St Joseph school : एक घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद बुझायी गइ आग
पुलिस, स्टूडेंट्स और शिक्षकों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। वैसे आशंका जताई जा रही है कि सुबह में बच्चे मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई कर रहे थे। उसके बाद सुबह की प्रार्थना में चले गए और मोमबत्ती बुझाना भूल गए। हो सकता है उसी से आग लगी होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
St Joseph school के हॉस्टल में रहते हैं 400 बच्चे
St Joseph school के बच्चों से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्टल दो मंजिला है, जिसमें करीब 400 बच्चे रहते हैं। ऊपरी मंजिल पर 120 बेड था, जिसमें कक्षा पांच, छह और सात के स्टूडेंट्स विद्यार्थी रहते थे। शनिवार की सुबह सभी विद्यार्थी प्रार्थना के लिए हॉस्टल के पीछे चर्च में गए हुए थे। कुछ समय बाद हल्ला हुआ कि हॉस्टल में आग लग गई है। इसके बाद अफरातफरी मच गई।
बेड, खिड़िकी, कॉपी-किताब सब जल गए
आग इतनी तेजी से फैली कि बेड, खिड़की, कापी- किताब व अन्य सामान जल गये। आग इतनी भीषण थी कि St Joseph school के हॉस्टल के हॉल के ऊपरी हिस्सा का प्लास्टर झड़ कर नीचे गिरने लगा है। घटना की सूचना रांगा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दमकल को मंगाया। मौके पर रांगा थाना के एसआइ विजय कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस, छात्रावास के बच्चों, शिक्षकों व कर्मियों ने मिलकर कड़ी मेहनत के बाद एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया।
READ ALSO : Sakroli Murder : सूखे पेड़ के लिए रिश्तों में खेली खून की होली, तीन की मौत