प्रयागराज: मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे संगम नोज पर एक बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस घटना में कई श्रद्धालु घायल हो गए।
पीएम मोदी ने लिया संज्ञान
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने घायलों को तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
अखाड़ों ने शाही स्नान किया रद्द
भगदड़ के कारण अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने गहरी चिंता जताई और कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए कई अखाड़ों ने शाही स्नान स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से वसंत पंचमी के दिन स्नान करने की अपील की। बताया जा रहा कि बैरियर टूटने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बनी, लेकिन घायलों की हालत गंभीर नहीं है। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
श्रद्धालुओं में दहशत, सुरक्षा बढ़ाई गई
भगदड़ के कारण संगम क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
अमृत स्नान रद्द
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इस घटना को दुखद बताया और कहा कि अखाड़ा परिषद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है।
स्थिति पर कड़ी नजर
प्रशासन और मेला प्राधिकरण लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और श्रद्धालुओं से शांतिपूर्वक दर्शन और स्नान करने की अपील की गई है।