Home » RANCHI NEWS: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने की समीक्षा बैठक, छात्रवृत्ति और साइकिल योजनाओं को गति देने का निर्देश

RANCHI NEWS: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने की समीक्षा बैठक, छात्रवृत्ति और साइकिल योजनाओं को गति देने का निर्देश

by Vivek Sharma
कल्याण मंत्री ने की समीक्षा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने की। उन्होंने विभागीय योजनाओं के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर पात्र छात्र तक योजनाओं का लाभ बिना किसी देरी के पहुंचे। उन्होंने विशेष रूप से प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति और साइकिल वितरण योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलों को निर्देश दिया कि छात्रवृत्तियों का भुगतान तेजी से किया जाए। जहां धनराशि उपलब्ध है, वहां लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन हो।

भारत सरकार से करें पत्राचार

पिछड़े वर्ग के छात्रों की पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति से जुड़ी बकाया राशि को लेकर मंत्री ने भारत सरकार से पत्राचार में तेजी लाने को कहा, जिससे समय पर छात्रों को सहायता मिल सके। उन्होंने सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर धरातल पर उतारने के निर्देश भी दिए गए।

ये रहे मौजूद

बैठक में कल्याण सचिव कृपानंद झा और कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। साथ ही राज्य के सभी जिलों के परियोजना निदेशक (आईटीडीए) और जिला कल्याण पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची में लाभुकों को मिली MUKHYMANTRI MAIYAN SAMMAN YOJNA की राशि, जानें कितनों के खाते में भेजे गए पैसे

Related Articles

Leave a Comment