कारोबार डेस्क/Stock Market Broke Record: भारतीय शेयर बाजार में प्रतिदिन नये रेकॉर्ड बन रहे है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने इतिहास रचा। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार भी 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 79000 का आंकड़ा पार कर दिया। वहीं सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पीछे नहीं कर रहा। सेंसेक्स की तरह, निप्टी ने भी 24,000 के आंकड़े को पार किया। निफ्टी का यह ऑल टाइम हाई लेवल है।
Stock Market Broke Record: गुरुवार को बाजार खुलते ही आयी तेजी
गुरुवार को मार्केट शुरू होते ही बाजार में तेजी का सिलसिला जारी था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में मामूली बढ़ता आयी। पिछले सेंसेक्स की तुलना में मामूली बढ़त लेते हुए 78,758.67 के लेवल पर बाजार ओपन हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पिछले बंद में 78,674.25 पर था। इसके बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज अचानक तेजी आयी और यह 150 अंक से ज्यादा उछलकर 79,000 पर पहुंच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने एक नया हाई लेवल छुआ।
Stock Market Broke Record: निफ्टी में भी अचानक आया उछाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी बीते बुधवार से गुरुवार को 23,868.80 की मामूली बढ़त ली थी । निफ्टी तीसरे कारोबारी दिन 23,868.80 पर बंद हुआ था। फिर अचानक इसमें उछाल आया। और निप्टी हाईलेवल पर पहुंच गया। 23,974.70 पर निप्टी पहुंचा।
Stock Market Broke Record: इन शेयरों को मिला सपोर्ट
गुरुवार को शेयर बाजार ने नया मुकाम हासिल किया। कुछ शेयरों को मार्केट से अच्छा सपोर्ट मिला। अल्ट्राट्रेक का शेयर 3.16 फीसद चढ़कर 11,502.35 रुपये हो गया। जेएसडबल्यू स्टूल के शेयर में 1.53 फीसदी की बढ़ोतरी आयी। जेएसडबल्यू स्टूल के शेयर 933.45 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस, कोटक बैंक, एचयूएल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई, बजाज फाइनांस, एक्सीस बैंक, इनफी, एटीपीसी और टाटा मोटर्स ने हरे निशान पर कारोबार किया।
Read also:- 96 हजार करोड़ रुपए के 5G स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू, पहले दिन इतने करोड़ रुपए की बोली