जमशेदपुर : Stone Pelting During Janmastami Programme : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी के बाबा कुटी स्थित राम मंदिर में जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान पथराव कर दिया गया। मंगलवार को देर रात हुई इस घटना के दौरान कार्यक्रम में मौजूद आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर बर्मामाइंस थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर क्यूआरटी को तैनात कर दिया। वहीं डीएसपी सिटी सुधीर कुमार के अलावा टेल्को और गोलमुरी थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए फ्लैग मार्च भी किया।
इस मौके पर मौजूद दुर्गा राव ने बताया कि राम मंदिर में जन्माष्टमी ले अवसर पर दही-हांडी (मटकी फोड़) का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद कुछ बच्चे मौके पर नाच-गाना कर रहे थे। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिसमे कुछ लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।