Home » पूरी से झारखंड के हटिया आ रही तपस्विनी एक्सप्रेस पर पथराव, एसी कोच का शीशा टूटा, यात्रियों में फैली दहशत

पूरी से झारखंड के हटिया आ रही तपस्विनी एक्सप्रेस पर पथराव, एसी कोच का शीशा टूटा, यात्रियों में फैली दहशत

घटना की जानकारी तुरंत एसी कोच के टीटीई को दी गई, जिन्होंने कोच में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और झारसुगुड़ा स्टेशन प्रबंधक को सूचित किया। हालांकि, राजगांगपुर और राउरकेला स्टेशनों पर भी कोच का शीशा नहीं बदला गया।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

राउरकेला : शनिवार को पुरी से झारखंड के हटिया जा रही तपस्विनी एक्सप्रेस पर अज्ञात बदमाशों ने झारसुगुड़ा जिले के लपंगा स्टेशन के पास पथराव कर दिया। इस हमले में ट्रेन के एसी कोच संख्या बी-7 की सीट नंबर 15 के पास की खिड़की का शीशा टूट गया और कांच के टुकड़े कोच में बिखर गए।

आरपीएफ ने शुरू की जांच, यात्री सुरक्षित

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। आरपीएफ ने पुष्टि की कि किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची है। फिलहाल, पथराव के पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं है और हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

कोच अटेंडेंट ने बताया डरावना मंजर

पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट केसी नायक ने बताया कि वह गेट की ओर जा रहे थे, तभी कुछ घबराए हुए यात्री उनके पास पहुंचे। यात्रियों ने कहा कि वे अपनी सीटों पर बैठे थे, जब अचानक शीशा टूटा और उसका टुकड़ा सीट पर गिर गया, जिससे वे डर गए।

स्टेशन प्रबंधक को दी गई जानकारी, शीशा नहीं बदला गया

घटना की जानकारी तुरंत एसी कोच के टीटीई को दी गई, जिन्होंने कोच में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और झारसुगुड़ा स्टेशन प्रबंधक को सूचित किया। हालांकि, राजगांगपुर और राउरकेला स्टेशनों पर भी कोच का शीशा नहीं बदला गया। कोच अटेंडेंट ने बताया कि शीशा हटिया पहुंचने के बाद बदला जाएगा।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह घटना नई नहीं है। इससे पहले 26 मार्च 2025 को राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पानपोष और कलुंगा स्टेशनों के बीच पथराव हुआ था, जिसमें बोगी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। अब तक राउरकेला आरपीएफ पथराव करने वालों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे रेलवे प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read Also: PM Modi रांची रेल मंडल को देंगे एक और सौगात, जानें क्या है परियोजना

Related Articles