RANCHI: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सासाराम की स्वाति कुमारी के रूप में हुई है। वह अभी एमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए सेकंड ईयर की छात्रा थी और किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। जानकारी के अनुसार स्वाति 3 अक्टूबर को ही छुट्टी खत्म होने के बाद रांची लौटी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है। इस घटना से सहपाठी और परिजन दुखी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तहकीकात जारी है।
RANCHI CRIME NEWS: किराए के मकान में युवती ने कर लिया सुसाइड, 2 दिन पहले घर से आई थी रांची
9