एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड में एक और नये स्टार किड्स का जल्द ही डेब्यू होने जा रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं गदर-2 के अभिनेता सनी देओल की बेटे राजवीर देओल और 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शुमार पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ठकेरिया की मच अवेटेड फिल्म ‘दोनों’ फिल्म की जो बहुत जल्द ही रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। 4 सितंबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया।
इस मौके पर सनी देओल, पूनम ढिल्लों, बॉबी देओल उपस्थित थे। ट्रेलर को एक दिन के भीतर 4 करोड़ से अधिक लोग देख चुके है। ट्रेलर देखने के बाद दोनों ही स्टार किड्स को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस फिल्म का सूरज बड़जात्या के बेटा अवनीश एस बड़जात्या ने निर्देशन किया है।
ट्रेलर में क्या है खास
फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर बहुत ही शानदार है। जैसा कि राज श्री प्रोडक्शन से उम्मीद रहती है, वैसा ही फिल्म का ट्रेलर देखने को मिला है। ट्रेलर के शुरू में समुद्र के बीच के किनारे राजवीर और पालोमा साथ बैठकर बात करते दिखाई देते हैं, जहां वे एक-दूसरे से कहते हैं कि ये ‘हम इतना रिजेक्शन से क्यों डरते हैं’। उसके बाद फोन की घंटी बजती है, जिसमें राजवीर की मां कहती है कि उसकी फ्रेंड अलीमा की शादी ठीक हो गई है।
वहीं, राजवीर पिछले 10 साल से अपनी बेस्ट फ्रेंड् को पसंद करता है। इस ट्रेलर में राजवीर शर्मीले दिखाई देते हैं, जो अपनी बातें कहने में हिचकिचाते हैं। वे अपनी दोस्त की शादी में जाते हैं, जहां उनकी मुलाकात लड़के तरफ से आई मेघना (पालोमा) से होती है। वहां दोनों की दोस्ती हो जाती है। फिर दोनों अपने बीते हुए कल की बातें करते हैं। दोनों के बीच प्यार हो जाता है। इस बीच राजवीर की फ्रेंड की शादी की तैयारी धूमधाम से होती है।
फिल्म के ट्रेलर से मालूम चलता है कि यह लव स्टोरी है। जैसा कि आप जानते हैं कि राजश्री प्रोडक्शन पर्दे पर प्यार को बहुत संजीदगी और इमोशन के साथ दिखाती है। इस फिल्म में भी दर्शकों को इमोशन दिखाई देगा। 2.51 मिनट के ट्रेलर में कुछ गाने भी दिखाये गए हैं। बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक सूरज बड़जात्या के राज श्री प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ‘दोनों’ में सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल बतौर अभिनेता फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
वहीं उनके साथ को स्टार पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा भी बतौर अभिनेत्री अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं। किसी भी कलाकार का सपना होता है कि वह राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म में काम करे। अबतक राजश्री प्रोडक्शन की सभी फिल्में दर्शकों के उम्मीदों पर खरा उतरती है।
5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में ‘दोनों’ होगा रिलीज
राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ‘दोनों’ 5 अक्टूबर को देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगा। इससे पहले 24 जुलाई को फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में राजवीर देओल और पालोमा ठकेरिया की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देगी।
इससे पहले राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले, मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, विवाह, प्रेम रत्न धन पायो जैसे कई सुपर हिट फिल्म बना चुकी है।
देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी की बॉलीवुड में हुई एंट्री
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी की एंट्री हो चुकी है। सबसे पहले बॉलीवुड में देओल खानदान की नींव धर्मेंद्र ने रखी थी। 60 से 80 के दशक में बॉलीवुड में धर्मेंद्र की तुति बोलती थी। धर्मेंद्र के बाद बॉलीवुड में उनके बड़े बेटा सनी देओल और छोटे बेटे बॉबी देओल ने काफी नाम कमाया। फिर उसके बाद धर्मेंद्र के भतीजे व सनी और बॉबी के चचेरा भाई अभय देओल, फिर उनकी बहन ईशा देओल ने कई फिल्मों में काम किया है।
अब वही देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी जिसमें सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। अब वहीं सनी देओल के सबसे छोटे बेटे राजवीर देओल की फिल्म ‘दोनों’ बहुत जल्द ही रिलीज होने वाली है।
फिल्म में काम करने वाले कलाकार
फिल्म ‘दोनों’ में राजवीर देओल और पालोमा ठकेरिया के अलावे फिल्म का निर्देशन अवनीश एस बड़जात्या ने किया है। वहीं, इसके निर्माता कमल बड़जात्या, अजीत बड़जात्या, स्व. राजकुमार बड़जात्या हैं। गीतकार इरशाद कामिल हैं, संगीत शंकर एहसान लॉय का है।