Home » रांची पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा अर्चना, राज्यपाल सीजी राधाकृष्णन से भी मिले

रांची पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा अर्चना, राज्यपाल सीजी राधाकृष्णन से भी मिले

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार रजनीकांत गुपचुप तरीके से झारखंड पहुंचे। उन्‍होंने रांची से करीब 80 किलोमीटर दूर रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। विदित हो कि देवी छिन्नमस्तिका का मंदिर देश के बड़े शक्तिपीठ में माना जाता है। मंदिर में देवी के कटे सिर की पूजा होती है। सिनेस्‍टार ने इस दौरान झारखंड राजभवन में राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्‍णन से भी शिष्‍टाचार भेंट कीं।

गौरतलब है कि सुपरस्‍टार रजनीकांत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘जेलर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्‍म को पूरी दुनिया के दर्शकों का भरपूर प्‍यार मिल रहा है। हालांकि उनके इस दौरे की कोई आधिकारिक जानकारी किसी को नहीं थी। यही वजह था कि जब रजनीकांत मंदिर पहुंचे तो सभी लोग दंग रह गए।

राजभवन ने शेयर की तस्वीर:

फिल्म स्टार रजनीकांत व राज्यपाल के बीच मुलाकात की तस्वीर झारखंड राजभवन ने भी ट्रविटर पर शेयर की। इसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की ओर से लिखा गया कि रांची आगमन पर, अपने प्रिय मित्र, भारत के महानतम अभिनेताओं में से एक और महान व्यक्ति सुपरस्टार रजनीकांत से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मिलकर बहुत खुशी हुई। मैं झारखंड की महान धरती पर उनका हृदय से स्वागत करता हूं। इस निजी मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने एक्टर रजनीकांत को उपहार स्वरूप एक पुस्तक भेंट की।

200 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है जेलर:

नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी इस तमिल फिल्म को 10 अगस्त को मेकर्स ने पैन इंडिया रिलीज किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ ही फिल्‍म वर्ल्डवाइड भी अच्‍छी कमाई कर रही है। अब तक इस फिल्म में दुनियाभर में 400 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है।

राज्यपाल से हैं पुराने संबंध:

अगर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व रजनीकांत की बात करें तो दोनों के संबंध काफी पुराने है। दोनों ही तमिलनाडु के रहने वाले हैं। यही वजह है कि जब रजनीकांत रांची आए तो सबसे राजभवन पहुंचे।

READ ALSO : जमशेदपुर : मेरी माटी मेरा देश का पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास व बीजेपी सांसद विद्युत वरण महतो ने किया शुभारंभ, जानें क्यों आदिवासी समाज ने जताई आपत्ति

Related Articles