

सेंट्रल डेस्क/Suraj Revanna Gets Bail: जेडीएस के एक पुरुष कार्यकर्ता के अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न मामले के आरोप में गिरफ्तार किए गए पार्टी के एमएलसी और जेडीएस नेता डॉ. सूरज रेवन्ना को रविवार 22 जुलाई को एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है। उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 377, 342, 506 और 34 के तहत आरोप लगाए गए थे। इन धाराओं में धारा 377 भी शामिल है, जो अप्राकृतिक यौन संबंध से संबंधित है।

Suraj Revanna Gets Bail: 23 जून को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक 22 जून 2024 को होलेनरसिपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के बाद रेवन्ना को 23 जून को हसन पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं यह मामला 27 वर्षीय जेडीएस के एक पुरुष कार्यकर्ता ने सूरज रेवन्ना पर अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप लगाया था।

Suraj Revanna Gets Bail: फार्महाउस में किया था कार्यकर्ता का उत्पीड़न
सूरज रेवन्ना को 22 जून को 27 वर्षीय एक युवक की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। वहीं शिकायतकर्ता का आरोप है कि विधान पार्षद ने हासन जिले के घन्नीकाडा स्थित फार्महाउस में 16 जून को उसका यौन उत्पीड़न किया था। साथ ही अदालत ने भी 23 जून को सूरज रेवन्ना को आठ दिनों के लिए सीआईडी की हिरासत में भेज दिया था जिसकी मियाद सोमवार को समाप्त हो रही थी। इसकी वजह से सीआईडी ने सूरज रेवन्ना को अदालत के समक्ष पेश किया जहां मजिस्ट्रेट ने उनकी दो दिन की हिरासत और बढ़ा दी थी।

Suraj Revanna Gets Bail: 25 जून को दर्ज किया गया था दूसरा मुकदमा
पुलिस ने 25 जून को सूरज रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न का दूसरा मुकदमा दर्ज किया। वहीं शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि तीन साल पहले कोविड-19 महामारी के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। पिछले सप्ताह सूरज रेवन्ना की मेडिकल जांच कराई गई। उनके डीएनए नमूने भी लिए गए और उनका पौरूष परीक्षण भी कराया गया। साथ ही सूरज रेवन्ना के बड़े भाई और JD(S) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवना भी दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
Suraj Revanna Gets Bail: कौन हैं सूरज रेवन्ना?
बता दें कि सूरज रेवन्ना जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना के बेटे और केंद्रीय मंत्री व कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के भतीजे हैं। वहीं पेशे से डॉक्टर सूरज पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के परिवार के सातवें सदस्य हैं जो कर्नाटक में संवैधानिक पद पर चुने गए हैं। उन्होंने जनवरी 2022 में विधान परिषद के लिए हासन स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।
Suraj Revanna Gets Bail: सूरज रेवन्ना ने आरोपों को किया खारिज
सूरज रेवन्ना ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को खारिज किया। इतना ही नहीं, सूरज ने यह भी आरोप लगाया था कि उस व्यक्ति ने उससे 5 करोड़ रुपये ऐंठने के लिए झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल जमानत मिलने के बाद सूरज को नियमित रूप से पुलिस स्टेशन पर हाजिरी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्हें दो लाख रुपये के पर्सनल बांड पर जमानत दी गई है।
Suraj Revanna Gets Bail: कोर्ट में जमा करें पासपोर्ट, बिना अनुमति नहीं जा सकेंगे बाहर
बेंगलुरू की स्पेशल कोर्ट ने जमानत पर सशर्त रिहा करते हुए कहा है कि सूरज को अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा करना होगा। साथ ही वे बिना अनुमति के राज्य छोड़कर बाहर नहीं सकते। साथ ही पीड़ित से किसी भी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से संपर्क नहीं करेंगे। छह महीने या चार्जशीट फाइल होने तक वे महीने के हर दूसरे रविवार को जांच अधिकारी के सामने उपस्थित होंगे।
Read also:- कुआं में मिला मां-बेटा का शव
