Home » Surya Hansda Encounter : सूर्या हांसदा एनकाउंटर प्रकरण की जांच को NCST की नौ सदस्यीय टीम का गोड्डा दौरा 24 को

Surya Hansda Encounter : सूर्या हांसदा एनकाउंटर प्रकरण की जांच को NCST की नौ सदस्यीय टीम का गोड्डा दौरा 24 को

by Rakesh Pandey
Surya Hansda Encounter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
गोड्डा (झारखंड) : सूर्या हांसदा एनकाउंटर प्रकरण की जांच के लिए आगामी 24 अगस्त को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की ( एनसीएसटी) की नौ सदस्यीय टीम का दौरा ललमटिया के डकैता स्थित सूर्या हांसदा के पैतृक गांव में होगा। टीम का नेतृत्व आयोग की सदस्य डा आशा लकड़ा और निरुपम चकमा करेंगी। 

टीम में आयोग के सदस्य सचिव वाईपी यादव, सलाहकार एचआर मीना,सुभाष रशिक सोरेन,राहुल यादव, अनुसंधानकर्ता राहुल कुमार सहित सदस्य के निजी सचिव कुशेश्वर साहू, प्रति रंजन चकमा आदि शामिल है। नई दिल्ली से आयोग की टीम देवघर हवाई अड्डा पर उतरेगी।

वहां से गोड्डा सर्किट हाउस में विश्राम के बाद आयोग की टीम ललमटिया क्षेत्र के डकैता गांव जाकर दिवंगत आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के मामले की जांच करेगी। वहीं उसी दिन शाम को सर्किट हाउस में आयोग की टीम डीसी अंजली यादव और एसपी मुकेश कुमार के साथ बैठक कर सूर्या हांसदा एनकाउंटर प्रकरण पर जिला प्रशासन का पक्ष लेगी। एनसीएसटी के डिप्टी डायरेक्टर आरके दुबे ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए आयोग के प्रस्तावित दौरे का मिनट्स जारी किया।

Read Also- Jharkhand Legislative Assembly : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, गुरुजी को दी गई श्रद्धांजलि

Related Articles

Leave a Comment