Home » Jamshedpur New Station : टाटा नगर बादाम पहाड़ रेल लाइन पर हल्दी पोखर के पास स्वर्णरेखा नाम से बनेगा नया रेलवे स्टेशन

Jamshedpur New Station : टाटा नगर बादाम पहाड़ रेल लाइन पर हल्दी पोखर के पास स्वर्णरेखा नाम से बनेगा नया रेलवे स्टेशन

स्वर्णरेखा स्टेशन इस रेलमार्ग का 10वां स्टेशन होगा।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur new railwayy station
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : टाटानगर-बादामपहाड़ रेलखंड पर यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की गई है। रेलवे विभाग ने इस मार्ग पर एक नया रेलवे स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है, जिसे “स्वर्णरेखा” नाम दिया गया है। यह स्टेशन खासकर हल्दीपोखर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है।

इस निर्णय के बाद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में उत्साह है। सामाजिक संगठनों ने इसे क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से पहले इस प्रस्तावित स्टेशन को लेकर विस्तृत सर्वेक्षण कराया गया था। जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने लगातार ग्रामीण यात्रियों की समस्या को रेलवे मंत्रालय के समक्ष उठाया था, जिसके परिणामस्वरूप यह परियोजना आगे बढ़ी है।

टाटानगर-बादामपहाड़ मार्ग का 10वां स्टेशन होगा स्वर्णरेखा

स्वर्णरेखा स्टेशन इस रेलमार्ग का 10वां स्टेशन होगा। इससे हल्दीपोखर समेत आसपास के गांवों को रेल यात्रा में काफी राहत मिलेगी। स्टेशन में यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसमें छाया युक्त प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, टिकट काउंटर और शेड जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

फिलहाल 5 ट्रेनें चल रही हैं इस रूट पर

वर्तमान में टाटानगर-बादामपहाड़ रेलखंड पर तीन मेमू ट्रेनों और दो साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता है। राउरकेला-बादामपहाड़ और शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा तीनों मेमू ट्रेनें अक्टूबर 2019 से एक हाल्ट पर रुक रही हैं, जो सांसद की पहल पर शुरू हुआ था।

टांगरजोड़ा और शानपखना में हॉल्ट की मांग

इसके साथ ही गुरुमहीसानी और आंवलाजुड़ी स्टेशन के बीच टांगरजोड़ा और शानपखना गांवों में भी रेलवे हॉल्ट की मांग उठ रही है। चक्रधरपुर रेल मंडल ने इस दिशा में सर्वे कराया है, लेकिन अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यदि इन गांवों में हॉल्ट बनता है तो ओडिशा के 5 हजार से अधिक ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।

Jamshedpur News : जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल के पास धंसी सड़क अब हो रही दुरुस्त, एक लेन पर टू-व्हीलर ट्रैफिक शुरूRead also

Related Articles

Leave a Comment