Home » Taaza Khabar 2 Review: अपडेट के साथ आई ‘ताजा खबर’, फीके दिखे भुवन बाम, तीसरे पार्ट का भी हुआ ऐलान

Taaza Khabar 2 Review: अपडेट के साथ आई ‘ताजा खबर’, फीके दिखे भुवन बाम, तीसरे पार्ट का भी हुआ ऐलान

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
वेब सीरीजताजा खबर 2
डायरेक्टरहिमांक गौर
स्टारकास्टभुवन बाम, जावेद जाफरी, श्रिया पिलगांवकर, प्रथमेश परब और देवन भोजानी
रेटिंग3 स्टार
कहां देखेंडिज्नी प्लस हॉटस्टार

कहानी:
कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पिछली बार खत्म हुई थी। वसंत गावड़े (भुवन बाम) को वरदना मिला है, यानी एक न्यूज ऐप पर उसे वो खबरें दिखती हैं, जो अभी तक हुआ नहीं है लेकिन अचानक से उसका ऐप काम करना बंद कर देता है। जिसके बाद उसकी समस्याएं शुरू होती हैं। विलन के तौर पर युसुफ अख्तर (जावेद जाफरी) की एंट्री होती है, जिसका मोटा पैसा, वसंत की वजह से डूब गया। अब वो सिर्फ वसंत के ही नहीं बल्कि उसके परिवार के भी पीछे पड़ा है। खैर ऐप वापस काम करना शुरू करता है और उसमें एक अपडेट भी आता है। अब क्या है ये अपडेट, क्या हैं समस्याएं, क्या हैं उनके समाधान, कौन जीतता है, कौन हारता है, कौन जीता है, कौन मरता है… इन सब सवालों के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।

एक्टिंग और डायरेक्शन:
बात एक्टिंग की करें तो भुवन बाम ने पहले पार्ट में जो जादू बिखेरा था, इस बार वो उससे फीके दिख रहे हैं. वहीं श्रिया पिलगांवकर भी थोड़ी कम असरदार दिखी हैं, लेकिन जावेद जाफरी ने कमाल किया है। सिर्फ हाव-भाव ही नहीं बल्कि उनकी आवाज का वेरिएशन भी गजब फील देता है। इनके अलावा प्रथमेश परब, देवन भोजानी, शिल्पा शुक्ला और महेश मांजरेकर भी अपने कैरेक्टर्स के साथ पूरा इंसाफ करते दिखे हैं। बात डायरेक्शन की करें तो हिमांक का निर्देशन औसत है. कुछ भी अलग या नया फील नहीं देता है।

क्या कुछ खास और कहां खाई मात:
इस सीरीज की सबसे अच्छी बात है कि इसमें कुछ भी बढ़ा-चढ़ा कर देखने को नहीं मिलता है. कई ऐसे सीन्स और ट्विस्ट आते हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ऐसी ही छोटी छोटी भसड़ तो हमारी जिंदगी में भी होती हैं, जो हमारे लिए काफी बड़ी हो जाती हैं। सीरीज में कुछ डायलॉग्स भी काफी बेहतरीन हैं, जो वाकई काफी गहरे हैं। बाकी टेक्निकल तौर पर फिल्म एवरेज है. सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक, बैकग्राउंड स्कोर आदि सब कुछ नॉर्मल है।

देखें या नहीं: कुल मिलाकर इस सीरीज को देखा जा सकता है। हालांकि पहले सीजन जैसी उम्मीदें मत रखिएगा। हालांकि ये आपको बोर भी नहीं करेगी। हमारी तरफ से इसे तीन स्टार्स। बाकी दूसरे पार्ट के आखिर में तीसरे पार्ट का भी हिंट है, जो थोड़ा एक्साइटेड करता है।

Read Also– रणदीप हुड्डा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को Oscars में एंट्री? FFI ने खोली पोल

Related Articles