Home » Jharkhand Administration News : तदाशा मिश्रा बनी झारखंड की नई प्रभारी डीजीपी

Jharkhand Administration News : तदाशा मिश्रा बनी झारखंड की नई प्रभारी डीजीपी

Jharkhand News: 1994 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी तदाशा मिश्रा को प्रभारी डीजीपी (हेड ऑफ पुलिस फोर्स) बनाए जाने की अधिसूचना जारी की गई है।

by Reeta Rai Sagar
Jharkhand Administration News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi: तदाशा मिश्रा झारखंड की नई प्रभारी डीजीपी नियुक्त की गई हैं। सरकार ने अनुराग गुप्ता का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन स्वीकार कर लिया है। झारखंड के गृह विभाग ने इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा है कि 1990 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस पदाधिकारी अनुराग गुप्ता के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को स्वीकार किया जाता है।

उन्हें 6 नवंबर 2025 की तारीख से सेवानिवृत माना जाएगा और इसी तारीख से उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले सारे लाभ दिए जाएंगे। इसी के साथ एक अन्य अधिसूचना में 1994 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी तदाशा मिश्रा को प्रभारी डीजीपी (हेड ऑफ पुलिस फोर्स) बनाए जाने की अधिसूचना जारी की गई है। तदाशा मिश्रा वर्तमान में झारखंड के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थीं।

गौरतलब है कि मंगलवार की रात में ही अनुराग गुप्ता के इस्तीफे की खबर आई थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी। गुरुवार देर रात गृह विभाग ने अनुराग गुप्ता के वीआरएस आवेदन को स्वीकृत किए जाने और तदाशा मिश्रा को नई प्रभारी डीजीपी बनाए जाने की अधिसूचना जारी की।

Also Read: Chaibasa Murder Case : फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे युवक की गला रेतकर हत्या, क्षेत्र में दहशत, पुलिस जांच में जुटी : Youth killed in Chaibasa

Related Articles