सेंट्रल डेस्क : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा और मेक्सिको को टैरिफ से अस्थायी राहत दी है। शनिवार को दोनों देशों से आयात पर लगाए गए 25% टैरिफ को फिलहाल 30 दिनों के लिए टाल दिया गया है। यह निर्णय कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ फोन पर बातचीत के बाद लिया गया। इससे पहले, मेक्सिको को भी इसी तरह की राहत दी गई थी। दोनों देशों ने अमेरिका की चिंताओं को दूर करने और सीमा सुरक्षा और ड्रग्स तस्करी रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
ट्रंप ने जताई संतुष्टि
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘कनाडा और मेक्सिको द्वारा उठाए गए कदमों से मैं संतुष्ट हूं। यह 30 दिनों की अवधि हमें यह समझने का समय देगी कि कनाडा के साथ अंतिम आर्थिक समझौता हो सकता है या नहीं’। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टैरिफ को फिर से लागू किया जा सकता है।
ड्रग्स के खिलाफ ट्रूडो का अभियान
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार अमेरिका के साथ मिलकर संगठित अपराध और ड्रग्स तस्करी पर सख्ती करेगी। उन्होंने फेंटेनाइल माफिया के खिलाफ अभियान चलाने और मेक्सिकन कार्टेल को आतंकवादी समूहों के रूप में सूचीबद्ध करने की योजना का एलान किया है। ट्रूडो ने कनाडा-यूएस ज्वाइंट स्ट्राइक फोर्स शुरू करने की घोषणा की, जो फेंटेनाइल, मनी लॉन्ड्रिंग और संगठित अपराध के मामलों से निपटेगी।मेक्सिको ने उठाए ठोस कदममेक्सिको ने अवैध घुसपैठ को रोकने और सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने के लिए 10,000 नेशनल गार्ड्स तैनात करने का निर्णय लिया है। इस कदम को अमेरिका के साथ व्यापारिक और कूटनीतिक संबंध मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
चीन को नहीं मिली राहत
ट्रंप ने चीन पर लगाए गए टैरिफ पर कोई रियायत नहीं दी है। चीन से आयातित सामान पर 10% टैरिफ मंगलवार से लागू होने जा रहा है। हालांकि, ट्रंप शी जिनपिंग से बातचीत करने की योजना बना रहे हैं। इससे पहले भी चीन-अमेरिका व्यापार विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच कई बार तनाव की स्थिति बनी है।यूरोपीय संघ भी निशाने परकनाडा और मेक्सिको को 30 दिनों की राहत मिलने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि ट्रंप जल्द ही यूरोपीय संघ से आयात पर कर लगाने की घोषणा कर सकते हैं। निवेशकों और कंपनियों को अभी भी यह डर सता रहा है कि ट्रंप की टैरिफ धमकियां व्यापार युद्ध को और बढ़ावा दे सकती हैं।
कनाडा और मेक्सिको पर पहले लगाए गए थे टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कनाडा और मेक्सिको से आयातित सामान पर 25% टैरिफ लगाने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही कनाडाई तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली पर 10% टैरिफ लगाया गया था। इन टैरिफ्स से इन देशों की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ने की आशंका थी।व्यापार युद्ध का खतरा बरकरारहालांकि कनाडा और मेक्सिको को फिलहाल राहत मिली है, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि व्यापार युद्ध का खतरा पूरी तरह टल गया है। टैरिफ पर अस्थायी रोक को ट्रंप कभी भी दोबारा लागू कर सकते हैं। चीन और यूरोपीय संघ पर टैरिफ लगाने की उनकी योजना से वैश्विक व्यापार पर असर पड़ सकता है।
टैरिफ पर बनी है अनिश्चितता
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसलों से वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता बनी हुई है। मेक्सिको और कनाडा ने राहत की सांस जरूर ली है, लेकिन चीन और यूरोपीय संघ के लिए आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
Read also – Mahakumbh : भूटान नरेश संगम स्नान करेंगे, सीएम योगी रहेंगे साथ