Jamshedpur : टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने भारतीय सशस्त्र बलों को टाटा SD-1015 (4×4) फील्ड आर्टिलरी ट्रक की आपूर्ति पूरी कर दी है। सोमवार को आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में इन अत्याधुनिक लॉजिस्टिक वाहनों को फ्लैग-ऑफ किया गया।
कंपनी के मुताबिक, निर्धारित समय सीमा के भीतर इन महत्वपूर्ण सैन्य वाहनों की डिलीवरी पूरी कर दी गई है। फील्ड आर्टिलरी ट्रक सेना की लॉजिस्टिक और सामरिक (टैक्टिकल) क्षमता को मज़बूती प्रदान करेंगे, जिससे कठिन इलाकों में भी उपकरणों व सैन्य संसाधनों की आवाजाही आसान हो सकेगी।
फ्लैग-ऑफ समारोह में गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGQA) – कोलकाता, के वरिष्ठ गुणवत्ता आश्वासन अधिकारी एम. बालशन्मुगम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इसके अलावा टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स, टाटा मोटर्स और अन्य सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। इस उपलब्धि को झारखंड के औद्योगिक कौशल और रक्षा क्षेत्र में बढ़ती हिस्सेदारी का बड़ा कदम माना जा रहा है।
Also Read: जमशेदपुर कोर्ट ने 10 लाख रुपए के चेक बाउंस मामले में आरोपी को दोषी करार दिया, जल्द सुनाई जाएगी सजा

