Home » TATA Motors Workers Union : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव का ऐलान, 26 नवंबर को मतदान

TATA Motors Workers Union : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव का ऐलान, 26 नवंबर को मतदान

19 नवंबर को चुनाव की नियमावली जारी की जाएगी, जिसमें चुनाव क्षेत्र का प्रकाशन भी शामिल होगा।

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में कमेटी मेंबर के पदों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गयी है। यूनियन में कमेटी मेंबर्स के 85 पद हैं। इन पदों पर कमेटी मेंबर्स के निर्वाचन के लिए 26 नवंबर को मतदान होगा। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। शाम 5:00 बजे के बाद मतगणना शुरू की जाएगी। इसके बाद उसी दिन शाम 6:00 बजे से 25 पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया भी संपन्न होगी। चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडाई ने बताया कि पूरे चुनाव में सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी, ताकि प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे। चुनाव स्थल पर मोबाइल और कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

19 नवंबर को जारी होगी चुनाव नियमावली


19 नवंबर को चुनाव की नियमावली जारी की जाएगी, जिसमें चुनाव क्षेत्र का प्रकाशन भी शामिल होगा। यदि किसी को दावा या प्रति दावा करना है तो 19 नवंबर को यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। 20 नवंबर को चुनाव क्षेत्र की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके बाद वोटर लिस्ट जारी होगी। वोटर लिस्ट पर दावे या प्रति दावे 20 नवंबर तक किए जा सकेंगे, और 21 नवंबर को अंतिम सूची प्रकाशित होगी।

21 नवंबर से नामांकन पत्रों का वितरण


चुनाव प्रक्रिया के तहत 21 नवंबर से नामांकन पत्र का वितरण शुरू होगा, और 22 नवंबर को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि रखी गई है। 22 नवंबर को ही जमा नामांकन पत्रों की सूची प्रकाशित होगी, और 23 नवंबर को उनकी जांच कर वैध उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

25 नवंबर को नाम वापसी और अंतिम सूची का प्रकाशन


25 नवंबर को उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे, जिसके बाद फाइनल सूची का प्रकाशन होगा। उसी दिन मतदान पत्र का नमूना भी जारी किया जाएगा। 26 नवंबर को मतदान के बाद मतगणना होगी और नवनिर्वाचित एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर्स की पहली बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कोआप्शन का चुनाव और फिर पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा।

अध्यक्ष समेत इन पदों पर होगा पदधारियों का चयन


इस चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष (दो पद), ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी (दो पद), वाइस प्रेसिडेंट (आठ पद), और सहायक सचिव (10 पद) जैसे पदों का चयन किया जाएगा।

Read Also : Jharkhand Assembly Election 2024 : एनडीए और इंडिया के लिए ‘शोले’ साबित हो रहा है रामगढ़

Related Articles