जमशेदपुर : TATA Nagar Railway station: टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर ड्रॉपिंग लाइन में आरपीएफ जवान ने एक ऑटो चालक की पिटाई कर दी। इससे गुस्साए ऑटो चालको ने आरपीएएफ पोस्ट के बाहर प्रदर्शन किया। चालक आरपीएफ जवान द्वारा बेवजह की गई पिटाई का विरोध कर रहे थे। सभी चालक आरपीएफ जवान बबलू कुमार बिंदु के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, मकदमपुर निवासी ऑटो चालक भुवर तिवारी टाटानगर रेलवे स्टेशन के ड्रॉपिंग गेट के बाहर हर रोज की तरह यात्री को लेने के लिए खड़े थे। तभी टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में पदस्थापित बबलू कुमार बिंदु नाम के आरपीएफ जवान ने ऑटो चालक भुवर तिवारी को खदेड़ना शुरू किया। इस दौरान जवान द्वारा ऑटो चालक की पिटाई की गई, जिसमें ऑटो चालक को काफी चोट आई और उनका मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी मिलते ही सभी ऑटो चालक टाटानगर आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और आरपीएफ पोस्ट का घेराव कर जवान पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। आरपीएफ के पदाधिकारी द्वारा ऑटो चालकों को समझाने का प्रयास किया जाने लगा, पर चालक पिटाई करने वाले आरपीएफ जवान पर कार्रवाई की मांग पर डटे रहे।
जानकारी देते हुए पीड़ित ऑटो चालक भुवर तिवारी ने कहा वे ड्रॉपिंग लाइन में यात्रियों को लेने गए थे। तभी जवान बबलू कुमार बिंदु द्वारा बेवजह उनकी पिटाई की गई। उनके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। इतना ही नहीं उनका मोबाइल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया। उन्होंने कार्रवाई की मांग की। वहीं जांच की बात कह कर आरपीएफ अधिकारी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।


