Home » Tata Nagar Railway Station Incident : पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा यात्री, टीटीई की सूझबूझ से बची जान

Tata Nagar Railway Station Incident : पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा यात्री, टीटीई की सूझबूझ से बची जान

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर स्टील एक्सप्रेस से गिरते हुए यात्री को रेलवे टीटीई की सतर्कता ने बचा लिया। प्राथमिक उपचार के बाद यात्री को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंपा गया।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • टीटीई की सतर्कता ने बचाई यात्री की जिंदगी

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब स्टील एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12814) से गिरते हुए एक यात्री को रेलवे स्टाफ ने अपनी सतर्कता से बचा लिया। सीनियर टिकट चेकिंग स्टाफ राकेश कुमार पांडे और विनय कुमार चौधरी की तत्परता ने इस घटना को एक दुखद हादसे में बदलने से रोक दिया।

सुबह 6:15 बजे, जब स्टील एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 3 से रवाना हो रही थी, तभी एक यात्री ने दौड़ते हुए ट्रेन पकड़ने की कोशिश की। लेकिन वह संतुलन खो बैठा और ट्रेन के दरवाजे से फिसलकर प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच लटक गया।

टीटीई की बहादुरी भरी कार्रवाई

उसी बोगी में चढ़ने जा रहे सीनियर टीटीई राकेश कुमार पांडे ने बिना समय गवाए यात्री को पकड़ लिया और उसे प्लेटफॉर्म की ओर खींचा। उनकी इस त्वरित कार्रवाई से यात्री पटरी की ओर गिरने से बच गया। इस दौरान अन्य यात्रियों ने भी मदद की।

इसके बाद घायल यात्री को एसी कोच में ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। ऑन-ड्यूटी टीटीई विनय कुमार चौधरी ने यात्री को मानसिक रूप से संभालने में सहयोग किया।

घाटशिला में सुरक्षित पहुंचाया गया यात्री

यात्री घाटशिला जाने के लिए यात्रा कर रहा था। घाटशिला स्टेशन पर पहुंचने के बाद दोनों टीटीई ने यात्री को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंप दिया। रेलवे स्टाफ की इस साहसी और त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है।


Related Articles