Home » Tata Steel : पहली बार टाटा स्टील ने ट्रांसजेंडर के लिए निकाली भर्ती

Tata Steel : पहली बार टाटा स्टील ने ट्रांसजेंडर के लिए निकाली भर्ती

by The Photon News Desk
Tata Steel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : टाटा स्टील(Tata Steel) ने पहली बार सिर्फ ट्रांस्जेंडर (किन्नरों) के लिए बहाली निकाली है। इसके लिए आवेदक ट्रांस्जेंडर को मैट्रिक इंग्लिश, आइटीआइ, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा इंजीनियरिंग और बीड़ या बीटेक पास होना जरूरी है। 1 जनवरी 1984 से 1 जनवरी 2006 के बीच जन्मा व्यक्ति ही इसके लिए अपना आवेदन जमा कर सकता है। सबको ट्रेनिंग भी दी जायेगी।

आदेवन की प्रक्रिया शुरू हाे चुकी है। कंपनी लंबे समय से यह कहती आ रही थी की वह ट्रांस्जेंडर काे कंपनी में बड़ा माैका देगी और इसकी काे ध्यान में रखते हुए यह बहाली निकाली गयी है। हालांकि कितने पदाें के लिए यह बहाली निकाली गयी है इसकी जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गयी है।

Tata Steel : चुने जाने पर दी जाएगी एक साल की ट्रेनिंग

इसके लिए चयनित व्यक्ति को एक साल की ट्रेनिंग दी जायेगी। चयन के लिए लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल जांच भी की जायेगी। बैकग्राउंड वेरिफिकेशन भी किया जायेगा जबकि ट्रांस्जेंडर होने का सर्टिफिकेट भी आवेदक को जमा करना होगा। चयनित व्यक्ति का प्लेसमेंट टाटा स्टील या टाटा स्टील से जुड़ी कंपनियों में की जायेगी।

Tata Steel

15 फरवरी तक किया जाएगा आवेदन:

इच्छुक व याेग्य ट्रांस्जेंडर https://tslhr.tatasteel.co.in/Recruit/Default.aspx पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक निर्धारित है।

लैंगिक समानता बनाए रखने के लिए कंपनी ने निकाली बहाली:

लैंगिक समानता को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत कंपनी ने यह साहसिक पहल की है। टाटा स्टील (Tata Steel)पहली बार ऐसा प्रयोग की है, जिसके तहत ट्रांस्जेंडर की बहाली निकाली गयी है। हालांकि कंपनी में पहले से ट्रांस्जेंडर की बहाली हुई है, लेकिन ऐसी बहाली कभी नहीं निकाली गयी थी।

READ ALSO : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर बंपर वेकेंसी, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

Related Articles