Jamshedpur : नववर्ष के मौके पर टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी. नरेंद्रन ने कहा कि कंपनी कार्बन उत्सर्जन नियंत्रण से जुड़े नए सरकारी नियमों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को लेकर पूरी तरह तैयार है। उन्होंने साफ कहा कि वैश्विक बाजार में टाटा स्टील की सीधी प्रतिस्पर्धा चीन से है, लेकिन गुणवत्ता, तकनीक और लगातार हो रहे विकास के बल पर कंपनी अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखेगी।
गुरुवार को आयोजित नववर्ष कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा कार्बन उत्सर्जन को सीमित करने के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन उद्योग के भविष्य के लिए सकारात्मक कदम हैं। यूरोप में ऐसे नियम पहले से लागू हैं और अब भारत में इनके लागू होने से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ उद्योग को नई दिशा मिलेगी।
वैश्विक प्रतिस्पर्धा पर बात करते हुए टीवी नरेंद्रन ने कहा कि चीन में कम लागत पर स्टील उत्पादन होने के कारण वह इस क्षेत्र में आगे है, लेकिन टाटा स्टील नवाचार, उन्नत तकनीक, एआई के उपयोग और टिकाऊ विकास के माध्यम से इस चुनौती का प्रभावी ढंग से सामना कर रही है।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाला वर्ष टाटा स्टील के लिए नई योजनाओं, विस्तार और तकनीकी नवाचारों का वर्ष होगा, जिससे झारखंड समेत देश के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

