Jamshedpur : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक ठेका कर्मचारी की जान चली गई। हादसा वेस्ट मार्शलिंग यार्ड के ट्रैक नंबर 5 पर शंटिंग ऑपरेशन के दौरान हुआ, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताते हैं कि रविवार रात करीब 1:35 बजे राइट्स लिमिटेड के लोकोमोटिव से माल ढुलाई का काम चल रहा था।
लोको इंजन 11 टीजीएस वैगनों के साथ ट्रैक पर था, वहीं चार खाली स्पेशल बॉक्स वैगन पार्क लाइन पर खड़े थे। इस दौरान जब ग्राउंड क्रू ने लोको पायलट को आवाज दी, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। चिंता होने पर खोजबीन की गई, तो पाया गया कि लोको ऑपरेटर सुनील कुमार सिंह इंजन के नीचे बुरी तरह कटे हुए पड़े हैं। उन्हें तुरंत टीएमएच वेस्ट प्लांट फर्स्ट एड सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान सुनील कुमार सिंह (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है। वे जमशेदपुर के न्यू आस्था सिटी, सिगनाथ अपार्टमेंट, फ्लैट नंबर 301 में रहते थे और बिहार के सासाराम जिले के मूल निवासी थे। सुनील शादीशुदा थे और उनका तीन माह का मासूम बच्चा भी है। हादसे की खबर मिलते ही उनका छोटा भाई संदेश कुमार, जो पेशे से वकील हैं, सासाराम से जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
Read also Jamshedpur Crime : मानगो में घर खाली कराने को लेकर मकान मालिक व किराएदार के बीच हंगामा, पहुंची पुलिस

