चाईबासा : टाटा स्टील के ओएमक्यू डिवीजन द्वारा आयोजित दो दिवसीय 35 वीं वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी 2026 का उद्घाटन शुक्रवार को एमई स्कूल ग्राउंड, नोवामुंडी में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मटीरियल्स) संदीप कुमार और विशिष्ट अतिथि ज्योति कुमार ने किया। इस अवसर पर देवाशीष जेना, जनरल मैनेजर, ओएमक्यू डिवीजन ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का स्वागत किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि संदीप कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल बागवानी एवं कृषि नवाचार को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समुदाय को हरित और सतत जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।
समारोह में यह अधिकारी रहे शामिल
उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय नागरिक, किसान और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रतिभागियों की सराहना की और ऐसे आयोजनों को पर्यावरण संरक्षण एवं कृषि जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण बताया। उद्घाटन के अवसर पर मधुस्मिता जेना, प्रेसिडेंट, प्रेरणा एवं स्पंदन महिला समिति, राजेश चिंतक, सीएचआरओ, अवनीश कुमार, चीफ माइन प्लानिंग एंड प्रोजेक्ट, ओएमक्यू आदि उपस्थित थे।
15 से अधिक कंपनियों और नर्सरी ने प्रदर्शनी में लिया हिस्सा
दो दिवसीय फ्लावर एवं वेजिटेबल शो में इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में 15 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों तथा दर्जनों नर्सरी संस्थाओं ने भाग लिया है, जहां आधुनिक बागवानी तकनीक, उन्नत बीज, पौधों की किस्में एवं कृषि नवाचार प्रदर्शित किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी 31 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी, जिसमें फूलों एवं सब्जियों की विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं, रंगोली प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्थानीय किसानों के लिए कृषि विशेषज्ञों द्वारा जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं।
विद्यार्थियों एवं स्थानीय प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण हैं। अंतिम दिन पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। टाटा स्टील ओएमक्यू डिवीजन का यह आयोजन सामुदायिक सहभागिता, कृषि जागरूकता एवं हरित पर्यावरण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आयोजकों ने आम जनता से 31 जनवरी तक प्रदर्शनी का अवलोकन करने एवं कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

