Home » Tata Steel के खनन क्षेत्र की तीन पंचायतों को मिलेंगे नए भवन

Tata Steel के खनन क्षेत्र की तीन पंचायतों को मिलेंगे नए भवन

Tata Steel mining area new panchayat buildings : उप विकास आयुक्त (DDC) आशीष अग्रवाल के निर्देश पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने पश्चिमी बोकारो का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया...

by Anand Mishra
Tata Steel West Bokaro Ramgarh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh (Jharkhand) : झारखंड के रामगढ़ जिला स्थित वेस्ट बोकारो में टाटा स्टील के खनन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी कार्यालयों को अब नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत जिला प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को उप विकास आयुक्त (DDC) आशीष अग्रवाल के निर्देश पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने पश्चिमी बोकारो का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

बारूघुटू की तीन पंचायतों के भवन होंगे स्थानांतरित

दरअसल, बारूघुटू पूर्वी, मध्य और पश्चिमी के पंचायत भवन टाटा स्टील के खनन क्षेत्र में आने के कारण उन्हें वहां से हटाना आवश्यक हो गया है। इन तीनों पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों को सुचारू रूप से निष्पादित करने के लिए टाटा स्टील ने भेलगढ़ा और बंजी गांव में तीन नए भवनों का निर्माण कराया है। इनमें से बारूघुटू पूर्वी का पंचायत भवन बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। वहीं, बारूघुटू मध्य के लिए चिन्हित किए गए भवन की ढलाई का कार्य अभी बाकी है। बारूघुटू पश्चिमी पंचायत के लिए भेलगढ़ा में निर्मित पंचायत भवन भी अब पूरी तरह से बनकर तैयार है।

मार्च 2026 तक तैयार होगा मध्य पंचायत का भवन

अधिकारियों ने बताया कि बारूघुटू मध्य के लिए निर्माणाधीन भवन के मार्च 2026 तक बनकर तैयार होने की संभावना है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस निरीक्षण के बाद पूरी जांच रिपोर्ट उप विकास आयुक्त (डीडीसी) आशीष अग्रवाल को सौंपी जाएगी, ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Read also : झारखंड में लागू हुई नई ‘संस्था निबंधन नियमावली 2025’, NGO को अब देनी होगी हर साल गतिविधियों की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Comment