Home » Tata Steel की विजय-II खदान चालू करने की मांग तेज, ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन, मंत्री दीपक बिरुवा से मिले

Tata Steel की विजय-II खदान चालू करने की मांग तेज, ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन, मंत्री दीपक बिरुवा से मिले

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा में टाटा स्टील की विजय-II खदान को चालू कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि खदान जल्द शुरू नहीं हुई तो सड़क जाम और रेल चक्का जाम किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री दीपक बिरुवा को ज्ञापन सौंपा और खदान संचालन बहाल करने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की।

खदान बंद होने से संकट में हजारों परिवार

ग्रामीणों का कहना है कि खदान बंद होने से हजारों परिवार बेरोजगार हो गए हैं। इससे पूरे सारंडा क्षेत्र में भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई लोग रोजगार की तलाश में गांव छोड़कर अन्य राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं।

ट्रक मालिक और मजदूर भी आंदोलन में शामिल

ट्रक मालिकों, ड्राइवरों, खलासियों और मजदूरों ने भी खदान चालू करने की जोरदार मांग उठाई। उन्होंने कहा कि खदान संचालन शुरू होने पर ही उन्हें काम मिलेगा। साथ ही स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने और क्षेत्रीय विकास योजनाओं को लागू करने की आवश्यकता है।

मंत्री ने दिलाया आश्वासन

प्रदर्शन के दौरान मंत्री दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और भरोसा दिलाया कि इस मामले को सरकार एवं संबंधित विभाग के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सकारात्मक समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।

बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण

आंदोलन सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चला। इसमें सारंडा क्षेत्र के 30 गांवों से ग्रामीण, मुंडा, मानकी, प्रखंड प्रतिनिधि, ट्रक मालिक, ड्राइवर, खलासी और मजदूर बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles