Home » टाटा टेक्नोलॉजी व बीएमडब्ल्यू के बीच हुआ समझौता, दोनों मिलकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट हब करेंगे तैयार

टाटा टेक्नोलॉजी व बीएमडब्ल्यू के बीच हुआ समझौता, दोनों मिलकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट हब करेंगे तैयार

by Rakesh Pandey
Tata Technologies
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्कः जर्मन ऑटो मेकर BMW और भारत की डिजिटल सर्विस फर्म Tata Technologies ने मंगलवार को कहा कि वे भारत में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और आईटी डेवलपमेंट हब सेटअप करने के लिए ज्वाइंट वेंचर(JV)बनाएंगे। दोनों कंपनियों का यह ज्वाइंट वेंचर (Tata Tech BMW JV) मिलकर जर्मन लग्जरी कार ब्रांड के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट करेगा।

टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से इस ज्वाइंट वेंचर को लेकर मंगलवार को घोषणा की गई। इसके बाद से ही कंपनी के शेयर दोपहर 2.30 तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 4.35 फीसदी उछलकर 1095 रुपए से ऊपर ट्रेड कर रहे थे।

BMW Group और Tata Technologies ने मिलाया हाथ

एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों कंपनियों ने पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और आईटी विकास केंद्र स्थापित करने के उद्देश्य से एक संयुक्त उद्यम (JV) बनाने के लिए MOU साइन किया है। मुख्य विकास और संचालन गतिविधियां बेंगलुरु और पुणे में स्थापित की जाएंगी। संयुक्त उद्यम (JV) ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर वितरित करेगा, जिसमें बीएमडब्ल्यू ग्रुप के प्रीमियम वाहनों के लिए सॉफ्टवेयर-परिभाषित वाहन (SDV) समाधान और इसके व्यावसायिक आईटी के लिए डिजिटल परिवर्तन समाधान शामिल है।

डेवलपमेंट और ऑपरेशनल गतिविधियों को बेंगलुरु और पुणे में पूरा किया जाएगा। चेन्नई में, बिजनेस आईटी सॉल्यूशन पर ध्यान दिया जाएगा। टाटा टेक्नोलॉजी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) वॉरेन हैरिस ने कहा, ‘‘ बीएमडब्ल्यू समूह के साथ हमारा सहयोग दुनिया भर के ग्राहकों को ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर व डिजिटल इंजीनियरिंग में शीर्ष स्तरीय समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

READ ALSO: बिहार-झारखंड में जियो ने चार करोड़ का आंकड़ा किया पार, जनवरी में जोड़े इतने लाख नए ग्राहक, जानिए कैसे

Related Articles