Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात उस समय हंगामा मच गया जब साउथ बिहार एक्सप्रेस से 17 नाबालिग लड़कियों को धर्मांतरण कराने के लिए लाया जा रहा था। हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर लड़कियों को मुक्त कराया और उनके साथ आए तीन युवकों को पकड़ लिया, जबकि दो युवक मौके से फरार हो गए। इस दौरान स्टेशन पर जमकर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में सवार एक हिंदूवादी नेता को शक हुआ। उसने स्थानीय नेताओं को सूचना दी और टाटानगर स्टेशन पर युवकों और लड़कियों को रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि करनडीह में इन लड़कियों का धर्मांतरण कराने की तैयारी थी।
सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए युवकों को छुड़ाने के लिए जमशेदपुर के तीन फादर भी जीआरपी थाना पहुंचे थे, लेकिन विरोध के कारण वे वहां से चले गए। घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जीआरपी पुलिस ने युवकों और लड़कियों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। लड़कियों को कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच जारी है।
Read also Jamshedpur News: मोहरदा जलापूर्ति योजना की 50 MLD बढ़ाई जाएगी जल शोधन क्षमता, सिस्टम बनेगा आधुनिक