रांची : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में शनिवार को 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान पर सभी राज्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी आनलाइन जुड़े। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बैठक में टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने टीबी के प्रति भ्रांतियों और कलंक को दूर करने की अपील की। साथ ही उन्होंने सभी विभागों, कॉर्पोरेट और गैर-सरकारी संस्थाओं से अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने को कहा। इतना ही नहीं टीबी मरीजों को निक्षय मित्र बनाकर पोषण सहायता देने की अपील भी की।
नए मेडिकल कालेज खोलने की मांग
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में टीबी मुक्त भारत अभियान अच्छी तरह से चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए मूल्यांकन और पर्यवेक्षण किए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से झारखंड में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने और नए मेडिकल कॉलेज खोलने में सहयोग की अपील की।
मार्च तक चलेगा अभियान
उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राज्य में इस अभियान के तहत उच्च जोखिम वाले लोगों की टीबी जांच और उपचार किया जा रहा है। निक्षय वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा शिविरों का आयोजन कर संभावित टीबी मरीजों की जांच की जा रही है। यह अभियान मार्च तक चलेगा।
बैठक में ये रहे मौजूद
अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव, अबू इमरान अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड और डॉ. कमलेश कुमार स्टेट टीबी आफिसर उपस्थित रहे।