Home » टीसीएस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये हुआ

टीसीएस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये हुआ

by Rakesh Pandey
टीसीएस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये हुआ
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके साथ ही टीसीएस के शीर्ष प्रबंधन ने 17,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना और करीब 3,300 करोड़ रुपये के लाभांश भुगतान को भी मंजूरी दी है।’

टीसीएस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये हुआ

टीसीएस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये हुआ

टाटा समूह की कंपनी ने बुधवार को जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए कहा कि आलोच्य अवधि में उसका राजस्व एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 7.9 प्रतिशत बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि, जून तिमाही के 59,381 करोड़ रुपये की तुलना में उसकी आय में मामूली बढ़ोतरी ही हुई है। टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक के कृतिवासन ने कहा कि सुस्त आर्थिक परिदृश्य के बीच आईटी क्षेत्र के लिए हालात मुश्किल बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि अनिश्चितता की स्थिति होने से ग्राहक अधिकतम उपयोग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ऐसा होने से पुरानी परियोजनाओं को ही आगे बढ़ाया जाता है जिससे राजस्व वृद्धि में सुस्ती या गिरावट आती है।

कंपनी ने 11.2 अरब डॉलर मूल्य के नये सौदे किए :

कंपनी के मुताबिक, आलोच्य अवधि में ब्रिटेन का बाजार दहाई अंक में बढ़ा लेकिन उत्तर अमेरिकी बाजार में वृद्धि सिर्फ 0.1 प्रतिशत रही। इसी तरह बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं एवं बीमा क्षेत्र से मिलने वाले राजस्व में गिरावट आई है। इस दौरान टीसीएस ने कुल 11.2 अरब डॉलर मूल्य के नए सौदे किए। टीसीएस ने कहा कि पुराने सौदों के क्रियान्वित होने से उसका परिचालन लाभ मार्जिन 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24.3 प्रतिशत हो गया है।

टीसीएस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये हुआवर्क फ्रॉम होम की सुविधा बंद :

समीक्षाधीन अवधि में टीसीएस के कुल कर्मचारियों की संख्या घटकर करीब 6.09 लाख रह गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 6.16 लाख थी। जून तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 6.15 लाख थी। टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कंपनी ने भर्तियां बंद नहीं की हैं लेकिन मौजूदा कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने से कुल संख्या में गिरावट आई है। इसके साथ ही टीसीएस ने कोविड-19 महामारी के समय कर्मचारियों को दी गई ‘घर से काम करने’ (वर्क फ्रॉम होम) की सुविधा बंद करने और उन्हें दफ्तर बुलाने का फैसला किया है।

इजराइल में टीसीएस के 250 कर्मचारी :

देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाप्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा है कि इजराइल में उसके 250 कर्मचारी हैं। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इजराइल-हमास के बीच जारी संघर्ष से उसके कारोबार पर खास असर नहीं पड़ा है। उन्होंने ने कहा कि वह सभी कर्मचारियों से लगातार संपर्क में हैं और हमारा मुख्य ध्यान उनकी सुरक्षा पर है। टीसीएस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) एन गणपति सुब्रमण्यम ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी ने कारोबार को जारी रखने के लिए योजनाएं शुरू कर दी हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्राहकों पर इसका कोई प्रभाव न पड़े।

READ ALSO : अडानी को पछाड़ सबसे अमीर भारतीय बने मुकेश अंबानी

Related Articles