नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के सरकारी स्कूल में क्लासरूम के ब्लैक बोर्ड पर ‘जय श्री राम’ लिखने पर छात्र की पिटाई करने के आरोपी शिक्षक फारूक और प्रिंसिपल मो हाफिज को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही कठुआ के डिप्टी कमिश्नर ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है। वहीं, दोनों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
शिक्षक गिरफ्तार, प्रिंसिपल फरार
इस मामले में केस दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि प्रिंसिपल फरार है। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रिंसिपल को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
समिति को दो दिनों में देनी है रिपोर्ट
घटना को लेकर उपायुक्त राकेश मिन्हास ने कहा कि कमेटी के सदस्यों को मामले की जांच करके दो दिनों में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। समिति के सदस्यों को मामले की हर प्रकार से जांच करने और फिर आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। किसी के खिलाफ गलत कार्रवाई नहीं होगी।
READ ALSO : Bihar : गंगाजल लेकर मंदिर जा रहे युवक को घेरकर अपराधियों ने तड़तड़ा दी गोलियां
छात्र ने मारपीट करने का लगाया था आरोप
घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के बनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 10वीं के छात्र नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने क्लास के ब्लैक बोर्ड पर ‘जय श्री राम’ लिखा था। इससे नाराज शिक्षक फारूक ने पहले तो क्लासरूम में पिटाई कर दी और उसके बाद प्रिंसिपल मो हाफिज के चैंबर में ले गए। वहां प्रिंसिपल के सामने भी शिक्षक ने उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद मेरे पिता मुझे अस्पताल ले गए।